कानपुर: तेनु काला चश्मा जचदा है...नाचेंगे सारी रात सोनियो वे...मुंडया तू बचके रहे...। जैसे ही कोरिया से कानपुर पहुंचे कलाकार डीजे फ्राइडे और औरा ने इन गानों को रंग-बिरंगी और आकर्षक रोशनी व तेज शोर के बीच प्रस्तुत किया तो सामने मैदान पर मौजूद छात्रों का हुजूम खुद को थिरकने से रोक न सका. मौका था शहर के एलन हाउस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में उप्र पर्यटन विकास निगम लिमिटेड की ओर से आयोजिक के-पॉप एलेनग्रूव कार्यक्रम का. इसमें कोरिया से आए कलाकारों ने अपनी धमाकेदार प्रस्तुति से छात्रों को शनिवार देर रात तक जमकर झुमाया.
जैसे ही कलाकारों ने ये शाम मस्तानी गाना गाया तो छात्र झूम उठे. कलाकार यही नहीं रुके और जिम्मी-जिम्मी, अउआ-अउआ...जैसे गानों की प्रस्तुति से भी सभी का दिल जीता. कोरिया के कलाकारों ने जब भारतीय संगीत को अपने अंदाज में प्रस्तुत किया तो उस दृश्य को सभी ने देखा और उनकी प्रतिभा को सराहा. इस मौके पर स्कूल के निदेशक डॉ. भगवान जगवानी ने कहा कि कोरिया व भारत के मित्रता भरे जो 50 साल पूरे हुए, उसी के उपलक्ष्य में उप्र पर्यटन विकास निगम लिमिटेड व कॉलेज के संयुक्त प्रयास से उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम, एमडी अश्वनी पांडेय, आईएफएस प्रखर मिश्रा, मुख्तारुल अमीन, जावेद हाशमी, डॉ. रूबी चावला सहित कई अन्य फैकल्टी मेंबर भी मौजूद रहे. मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस कमिश्नर डॉ.आरके स्वर्णकार भी उपस्थित रहे.
छात्रों ने फैशन शो की प्रस्तुति से भारतीय संस्कृति को दर्शाया: एक ओर जहां कोरिया के कलाकारों ने अपनी धमालभरी प्रस्तुति से शनिवार शाम को शानदार बनाया तो वहीं दूसरी ओर एलन हाउस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के छात्रों ने फैशन शो की प्रस्तुति से विशिष्ट अतिथियों के समक्ष भारतीय संस्कृति को प्रस्तुत किया. इसको सभी ने सराहा.
यह भी पढ़ें: वाराणसी में लेखक हेमंत शर्मा की पुस्तक के विमोचन में गूंजा हर-हर शंभू