कानपुर: जिले में बकाया बिजली के बिल की वसूली न होने के चलते केस्को ने अब बकाया बिल वाले कनेक्शन धारकों पर कार्रवाई की तैयारी कर ली है. केस्को अब एक लाख रुपये से अधिक बकाया वाले कनेक्शन धारकों के कनेक्शन काट रहा है. इसी क्रम में शास्त्री नगर केस्को सब स्टेशन ने 1 लाख से अधिक बकाया 30 कनेक्शन धारकों पर कार्रवाई शुरू कर दी है, जिसके अंतर्गत शुक्रवार को 16 से अधिक लोगों के कनेक्शन काट दिए हैं. इन कनेक्शन धारकों में इलाके के कई रसूक वाले लोग भी शामिल हैं. वहीं केस्को लगातार लाइन लॉस को रोकने के लिए कॉम्बिंग भी कर रहा है.
40 लाख रुपये से ऊपर की है देनदारी
शास्त्री नगर सब स्टेशन के अवर अभियंता शैलेन्द्र वर्मा ने बताया कि सिर्फ शास्त्री नगर सब स्टेशन में 30 कनेक्शन धारकों पर 44 लाख रुपये से ऊपर की देनदारी है. वहीं अब जिनका भी बिल एक लाख से ऊपर है, उनका कनेक्शन काटा जा रहा है.
लाइन लॉस के लिए हो रही कॉम्बिंग
अवर अभियंता ने बताया कि लगातार क्षेत्र में बढ़ रहे लाइन लॉस के चलते अब विभाग द्वारा कॉम्बिंग बढ़ाई जा रही है, जो भी अवैध रूप से बिजली का उपभोग कर रहे हैं, उन पर अब विभाग कार्रवाई करेगा.