ETV Bharat / state

कानपुर में गरजा KDA का बुलडोजर, 7.5 करोड़ की जमीन से हटवाए कब्जे

कानपुर में KDA की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. केडीए ने अहरिवां में 7.5 करोड़ कीमत की जमीन को कब्जे से मुक्त करवाया है.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 30, 2023, 6:26 AM IST

कानपुर: योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को शहर के अहिरवां क्षेत्र में डीएम विशाख जी के निर्देश पर अवैध कब्जे हटवाए गए. KDA के बुलडोजर ने यहां अवैध कब्जों को धराशायी (KDA removed encroachment) कर दिया. करीब 5000 वर्गमीटर जमीन को कब्जे से मुक्त कराया गया है. इसकी अनुमानित कीमत करीब 7.5 करोड़ रुपए है.

Etv bharat
केडीए ने की बड़ी कार्रवाई.

केडीए के जनसंपर्क अधिकारी एसबी राय के मुताबिक शहर के अहिरवां क्षेत्र में अराजी संख्या 1754, 1741 व 1050 में कुल 5000 वर्गमीटर जमीन को कब्जामुक्त करा दिया गया है. केडीए अफसरों का अनुमान है, कि इतनी जमीन की कीमत करीब साढ़े सात करोड़ रुपये होगी. वहीं, केडीए वीसी ने अवैध निर्माण के ढहते ही यह घोषणा भी कर दी, कि इस जमीन पर अब आमजन के लिए प्लॉट उपलब्ध कराए जाएंगे. इसे केडीए द्वारा ई-ऑक्शन में बेचा जाएगा.

Etv bharat
अहरिवां में गरजा केडीए का बुलडोजर.
इससे पहले केडीए वीसी विशाख जी ने बर्रा क्षेत्र में पूर्व पार्षद पंगु यादव द्वारा कब्जाई गई करीब 45 करोड़ रुपये की जमीन को खाली कराया था. उसके बाद से लगातार जिला प्रशासन व केडीए के अफसर भूमाफिया की सूची तैयार करने में लगे हैं. वहीं, केडीए सचिव शत्रोहन वैश्य का यह भी कहना है कि दीपावली तक शहर के लाखों लोगों के लिए केडीए की ओर से कई योजनाओं के अंतर्गत प्लॉटों का तोहफा दिया जाएगा.


पूरे क्षेत्र में चर्चा, बुलडोजर आया है: योगी सरकार में बुलडोजर का शोर सभी के सिर चढ़कर बोलता है. शुक्रवार को जब केडीए के अफसर अहिरवां में कार्रवाई के लिए पहुंचे तो आसपास क्षेत्र में शोर मच गया. बुलडोजर आया है, बुलडोजर आया है. इसके बाद अवैध निर्माण को कुछ देर में ही अफसरों ने ढहा दिया. अराजी संख्या 1741 में जहां अवैध रूप से टाइल्स की फैक्ट्री का संचालन हो रहा था, वहीं अराजी संख्या 1050 में अवैध रूप से प्लाटिंग कर दी गई थी. अराजी संख्या 1754 में केडीए के अफसरों को अवैध निर्माण मिला. कार्रवाई के दौरान उपजिलाधिकारी अर्चना अग्निहोत्री, अधिशासी अभियंता आरके पांडेय आदि मौजूद थे.

ये भी पढे़ंः कानपुर: केडीए में खुली भ्रष्टाचार की पोल, आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ FIR

ये भी पढे़ंः कानपुर : केडीए ने गिराई अवैध रूप से बन रही बिल्डिंग

कानपुर: योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को शहर के अहिरवां क्षेत्र में डीएम विशाख जी के निर्देश पर अवैध कब्जे हटवाए गए. KDA के बुलडोजर ने यहां अवैध कब्जों को धराशायी (KDA removed encroachment) कर दिया. करीब 5000 वर्गमीटर जमीन को कब्जे से मुक्त कराया गया है. इसकी अनुमानित कीमत करीब 7.5 करोड़ रुपए है.

Etv bharat
केडीए ने की बड़ी कार्रवाई.

केडीए के जनसंपर्क अधिकारी एसबी राय के मुताबिक शहर के अहिरवां क्षेत्र में अराजी संख्या 1754, 1741 व 1050 में कुल 5000 वर्गमीटर जमीन को कब्जामुक्त करा दिया गया है. केडीए अफसरों का अनुमान है, कि इतनी जमीन की कीमत करीब साढ़े सात करोड़ रुपये होगी. वहीं, केडीए वीसी ने अवैध निर्माण के ढहते ही यह घोषणा भी कर दी, कि इस जमीन पर अब आमजन के लिए प्लॉट उपलब्ध कराए जाएंगे. इसे केडीए द्वारा ई-ऑक्शन में बेचा जाएगा.

Etv bharat
अहरिवां में गरजा केडीए का बुलडोजर.
इससे पहले केडीए वीसी विशाख जी ने बर्रा क्षेत्र में पूर्व पार्षद पंगु यादव द्वारा कब्जाई गई करीब 45 करोड़ रुपये की जमीन को खाली कराया था. उसके बाद से लगातार जिला प्रशासन व केडीए के अफसर भूमाफिया की सूची तैयार करने में लगे हैं. वहीं, केडीए सचिव शत्रोहन वैश्य का यह भी कहना है कि दीपावली तक शहर के लाखों लोगों के लिए केडीए की ओर से कई योजनाओं के अंतर्गत प्लॉटों का तोहफा दिया जाएगा.


पूरे क्षेत्र में चर्चा, बुलडोजर आया है: योगी सरकार में बुलडोजर का शोर सभी के सिर चढ़कर बोलता है. शुक्रवार को जब केडीए के अफसर अहिरवां में कार्रवाई के लिए पहुंचे तो आसपास क्षेत्र में शोर मच गया. बुलडोजर आया है, बुलडोजर आया है. इसके बाद अवैध निर्माण को कुछ देर में ही अफसरों ने ढहा दिया. अराजी संख्या 1741 में जहां अवैध रूप से टाइल्स की फैक्ट्री का संचालन हो रहा था, वहीं अराजी संख्या 1050 में अवैध रूप से प्लाटिंग कर दी गई थी. अराजी संख्या 1754 में केडीए के अफसरों को अवैध निर्माण मिला. कार्रवाई के दौरान उपजिलाधिकारी अर्चना अग्निहोत्री, अधिशासी अभियंता आरके पांडेय आदि मौजूद थे.

ये भी पढे़ंः कानपुर: केडीए में खुली भ्रष्टाचार की पोल, आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ FIR

ये भी पढे़ंः कानपुर : केडीए ने गिराई अवैध रूप से बन रही बिल्डिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.