कानपुर: कोरोना संक्रमण के चलते बंद किया गया चिड़ियाघर आखिरकार 26 सितंबर से 7 महीने बाद पब्लिक के लिए खुल गया है. सुबह से ही जैसे लोगों को चिड़ियाघर खुलने की जानकारी मिली लोग अपने परिवार के साथ यहां घूमने के लिए पहुंचने लगे. इसके लिए प्राणि उद्यान प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली थी. कोविड प्रोटोकाल का पालन हो, इसके लिए भी पूरी व्यवस्था की गई है.
जानकारी के मुताबिक एक शिफ्ट में 300 लोग ही अंदर जा सकेंगे. यानी कानपुर चिड़ियाघर में एक दिन में 600 लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा. साथ ही एक साथ सिर्फ 20-20 के समूह में अंदर जा कर घूम सकते हैं. बिना मास्क के अंदर पकड़े जाने पर 1000 रुपये का जुर्माना भी लगाया जाएगा. अब ऑनलाइन टिकट की भी बिक्री की व्यवस्था की गई है. ऑनलाइन के साथ लोग काउंटर से भी टिकट ले सकते हैं. जैसे ही 300 टिकट बिक जाएगी तो एक शिफ्ट के लिए टिकट की बिक्री रोक दी जाएगी और अगली शिफ्ट के लिए लोग टिकट ले सकेंगे.
लोगों को एंट्री से पहले चिड़ियाघर को पूरी तरह से सेनेटाइज किया जाएगा और अंदर भी सीसीटीवी लगाए गए हैं. कई टीम अलग-अलग जगह पर रहेगी, जो ये देखेगी की कोई चिड़ियाघर में बिना मास्क के न घूमे. इतना ही नहीं लोगों और जानवरों को भी कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए जानवरों के बाड़ों की जाली को छूने से मना किया गया. गौरतलब है कि इस प्राणि उद्यान की स्थापना 4 फरवरी 1974 को हुई थी. चिड़ियाघर में कुल 1537 वन्य जीव हैं, जिनमें 146 मांसाहारी जानवर हैं.