कानपुर: महानगर के परेड चौराहा पर हुई हिंसा के मामले में जांच कर रहे एटीएस टीम के अफसर उस समय हैरान रह गए, जब उन्होंने घटना के मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी के खातों में करोड़ों रुपये का लेन-देन देखा. स्थानीय पुलिस के आला अफसरों का दावा है कि पिछले तीन सालों में चार अलग-अलग खातों से करीब 50 करोड़ रुपये का लेन-देन किया गया. हालांकि, इस मामले में कोई भी अफसर खुलकर बोलने को तैयार नहीं है.
हयात जफर हाशमी ने सभी खातों को अपनी संस्था के नाम से खोल रखा था. इनमें पुलिस व एटीएस टीम को एक खाता बाबूपुरवा स्थित निजी बैंक में, एक कर्नलगंज व बेकनगंज में और एक खाता पंजाब नेशनल बैंक में संचालित मिला. इतनी बड़ी रकम खातों में कहां से आई, इस रकम को कहां-कहां खर्च किया गया अफसर इस पड़ताल में जुट गए हैं. पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने बताया कि एटीएस व स्थानीय पुलिस के अधिकारी हयात जफर हाशमी के मोबाइल, बैंक खाता और कई अन्य गतिविधियों की जांच कर रहे हैं. हर एक बिंदु को गंभीरता से देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: सपा विधायकों के साथ कानपुर हिंसा के मुख्य आरोपी की फोटो वायरल, ATS खंगाल रही कुंडली
पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने बताया कि परेड चौराहा के आसपास जहां-जहां उपद्रव हुआ, वहां-वहां अब पीएसी की टुकड़ियां लगाई जाएंगी. वहीं, अब जुमे की नमाज के दिन फोर्स तैनात की जाएगी, जिससे बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के बीच अमन-चैन बना रहे. पुलिस सभी का सहयोग करेगी. किसी तरह की अव्यवस्था करने वालों से सख्ती से निपटेगी.
फेसबुक पर कथित पत्रकार ने की विवादित पोस्ट, रिपोर्ट
परेड में हुए बवाल को लेकर शहर में लगातार मुकदमा दर्ज हो रहे हैं. कुछ दिनों पहले भाजयुमो के पूर्व जिला मंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट अपलोड करने पर मामला दर्ज हुआ था. गुरुवार को काकदेव थाने में शास्त्री नगर निवासी व कथित पत्रकार गौरव राजपूत के खिलाफ फेसबुक पर विवादित पोस्ट अपलोड करने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है. यह जानकारी एसएचओ काकादेव मनोज वर्मा ने दी. उधर, शुक्रवार को जुमे क़ी नमाज को लेकर डीएम ने भारी फ़ोर्स क़े बीच नमाज़ अदा करने क़े आदेश जारी किए हैं. वहीं, पूरे मामले पर एटीएस व एसआईटी क़ी टीमें लगातार जांच कर रहीं हैं. पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने बताया क़ी अब तक 54 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, वहीं जिन लोगों की शिकायतें हैं, उनके समाधान के लिए संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी क़ी अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति गठित कर दी गईं है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप