कानपुर: महानगर के चकेरी रेलवे स्टेशन के पास सोमवार को एक बड़ा हादसा होने से बच गया. अराजक तत्वों की पूर्वा एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश नाकाम हो गई. पूर्वा एक्सप्रेस हावड़ा से दिल्ली जा रही थी. अराजक तत्वों ने रेलवे ट्रैक पर सीमेंट के पिलर रख दिए थे.
जानकारी के अनुसार, हावड़ा स्टेशन से नई दिल्ली स्टेशन जा रही पूर्वा एक्सप्रेस जैसे ही कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचने वाली थी कि थोड़ी दूर पहले ही चकेरी स्टेशन के पास कुछ अराजक तत्वों ने ट्रैक पर सीमेंट के पिलर रख दिए. वहीं, लोको पायलट की समझदारी के चलते कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
यह भी पढ़ें: गोरखपुर में राजघाट थाने के सिपाही की छत से गिरकर मौत
बता दें कि लोको पायलट ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन आने से पहले ही ट्रेन धीरे कर ली थी. धीमी स्पीड से आ रही पूर्वा एक्सप्रेस के लोको पायलट ने जैसे ही चकेरी स्टेशन के पास पटरी पर रखा सीमेंट पिलर देखा, वैसे ही उसने ट्रेन धीमी कर उस पर टक्कर मारी. इससे पत्थर टूट गया और ट्रेन आसानी से निकल गई. अराजक तत्वों की ट्रेन को पलटाने की साजिश नाकाम हो गई. अराजक तत्वों द्वारा की गई इस साजिश की जांच रेलवे पुलिस कर रही है.