कानपुर: वैसे तो आपने दुनिया में कई बड़े-बड़े ठगों के नाम सुने होंगे. हालांकि कानपुर के काकादेव थाना क्षेत्र में इन दिनों जिस ठग की चर्चा सबसे अधिक हो रही है. उसका नाम हर्ष कटियार है. शास्त्री नगर निवासी हर्ष कटियार (Thug Harsh Katiyar) के कारनामों से कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसरों की नींद उड़ गई है. क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि हर्ष ने बैंक में नौकरी के नाम पर करीब 150 खाते खुलवाए हैं. इसके बाद उन खातों में लगभग 5 करोड़ रुपये की रकम ठगी के माध्यम से मंगवाया. जिसे लेकर फरार हो गया.
बता दें कि शहर में ठगी का मामला बढ़ता जा रहा है. लेकिन काकादेव थाना क्षेत्र के ठग हर्ष कटियार पर एक ही मोहल्ले के 13 लोगों को ठग चुका है. पीड़ितों ने काकादेव थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है. गुरुवार की देर शाम पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर हर्ष कटियार को तलाशने में जुट गई है. पुलिस के आला अफसरों का यह भी कहना है, कि हर्ष ने एक मोहल्ले के ही कई लोगों को अपने जाल में फंसाया है. वहीं, पीड़ितों का कहना है कि आरोपी हर्ष ने उन लोगों से बताया कि उसकी नौकरी बैंक में लग गई है. इसके बाद लोगों ने उसपर भरोसा जताया.
शुक्रवार को काकादेव थाना प्रभारी विनय शर्मा ने बताया कि हर्ष के खिलाफ थाने में 420, 406, 504 और 506 में मुकदमा दर्ज हुआ है. जिन बैंकों में हर्ष ने लोगों के खाते खुलवाए हैं. उन सभी बैंकों से पत्राचार किया जा रहा है. अधिकतर खाते यूको बैक, केनरा बैंक, एयू स्माल फाइनेंस बैंक और आइडीएफसी बैंक में खोले गए हैं. पुलिस द्वारा सभी खातों में हुए ट्रांजेक्शन की जानकारी मांगी जा रही है. फिलहाल मामले की जांच पांडु नगर चौकी इंचार्ज को दी गई है. विवेचना के आधार पर हर्ष कटियार के खिलाफ कार्रवाई होगी. वहीं, पुलिस महकमे में यह भी चर्चा जोरों पर है कि इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी जा सकती है.
यह भी पढ़ें- मैनपुरी में कोचिंग के छात्रों में हुई जमकर मारपीट, वीडियो वायरल