ETV Bharat / state

Kanpur Suicide Case : हिस्ट्रीशीटर की पत्नी ने की आत्महत्या, मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Mar 13, 2023, 1:08 PM IST

कानपुर में रविवार को एक हिस्ट्रीशीटर की पत्नी ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने मृतिका की मां की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया.

Kanpur Suicide Case
Kanpur Suicide Case

कानपुर: शहर के चकेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत लालबंगला में हिस्ट्रीशीटर की पत्नी ने रविवार को संदिग्ध परिस्तिथियों में आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिया भेज दिया. वहीं, पुलिस ने मृतिका की मां की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

चकेरी एसएचओ रत्नेश सिंह के मुताबिक, चकेरी थाना क्षेत्र अंर्तगत लालबंगला की कालीबाड़ी निवासी श्वेता सोनकर (25) की शादी पड़ोस में ही रहने वाले हिस्ट्रीशीटर राजाबाबू सोनकर से 9 महीने पहले हुई थी. वहीं, परिजनों का आरोप है कि हिस्ट्रीशीटर ने उन्हें डरा-धमकाकर जबरदस्ती उनकी बेटी श्वेता से विवाह किया था. इसके बाद से हिस्ट्रीशीटर और उसके परिजन दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करते थे. इसी बात से आहत होकर श्वेता ने रविवार रात आत्महत्या कर ली.

घटना के बाद से हिस्ट्रीशीटर सहित परिवार के सभी लोग घर छोड़कर भाग गए. परिजनों को जब इसकी सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे. वे श्वेता के शव को देखकर हैरान रह गए. इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए. वहीं, पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाश कर रही है.

पूरे मामले में चकेरी एसएचओ रत्नेश सिंह ने बताया कि मृतका की मां ने थाने में तहरीर दी है. उसके आधार पर पुलिस ने दहेज हत्या 304 B का मुकदमा दर्ज किया है. उन्होंने कहा कि तहरीर के आधार पर ही पुलिस ने पति राजाबाबू सोनकर, उसकी मां, उसकी बहन, ससुर, नंद और नंदोई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Unnao news : रेलवे ट्रैक पर मिला प्रेमी-प्रेमिका का शव, घटना की जांच में जुटी पुलिस

कानपुर: शहर के चकेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत लालबंगला में हिस्ट्रीशीटर की पत्नी ने रविवार को संदिग्ध परिस्तिथियों में आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिया भेज दिया. वहीं, पुलिस ने मृतिका की मां की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

चकेरी एसएचओ रत्नेश सिंह के मुताबिक, चकेरी थाना क्षेत्र अंर्तगत लालबंगला की कालीबाड़ी निवासी श्वेता सोनकर (25) की शादी पड़ोस में ही रहने वाले हिस्ट्रीशीटर राजाबाबू सोनकर से 9 महीने पहले हुई थी. वहीं, परिजनों का आरोप है कि हिस्ट्रीशीटर ने उन्हें डरा-धमकाकर जबरदस्ती उनकी बेटी श्वेता से विवाह किया था. इसके बाद से हिस्ट्रीशीटर और उसके परिजन दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करते थे. इसी बात से आहत होकर श्वेता ने रविवार रात आत्महत्या कर ली.

घटना के बाद से हिस्ट्रीशीटर सहित परिवार के सभी लोग घर छोड़कर भाग गए. परिजनों को जब इसकी सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे. वे श्वेता के शव को देखकर हैरान रह गए. इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए. वहीं, पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाश कर रही है.

पूरे मामले में चकेरी एसएचओ रत्नेश सिंह ने बताया कि मृतका की मां ने थाने में तहरीर दी है. उसके आधार पर पुलिस ने दहेज हत्या 304 B का मुकदमा दर्ज किया है. उन्होंने कहा कि तहरीर के आधार पर ही पुलिस ने पति राजाबाबू सोनकर, उसकी मां, उसकी बहन, ससुर, नंद और नंदोई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Unnao news : रेलवे ट्रैक पर मिला प्रेमी-प्रेमिका का शव, घटना की जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.