ETV Bharat / state

तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक में मारी टक्कर, हादसे में दारोगा की मौत, 6 से ज्यादा लोग घायल

कानपुर सागर हाईवे पर तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक में टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक पर सवार दारोगा (Inspector dies in accident) की मौत हो गई. ड्राइवर सहित ऑटो में सवार 6 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Etv Bharat
हादसे में दरोगा की मौत
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 15, 2023, 10:32 PM IST

कानपुर: जिले के कानपुर-सागर हाईवे पर रविवार शाम एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां एक तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक सवार दारोगा को टक्कर मारते हुए सड़क पर पलट दिया. इस सड़क हादसे में बाइक सवार दारोगा समेत ड्राइवर और ऑटो में सवार 6 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में एंबुलेंस की मदद से घायलों को घाटमपुर सीएचसी में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने उनकी हालत को नाजुक देखते हुए हैलेट के लिए रेफर कर दिया. डॉक्टरों ने इलाज के दौरान दारोगा को मृत घोषित कर दिया. वहीं, पुलिस ने दारोगा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़े-Road Accident in Kanpur: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में मारी टक्कर, हेड कांस्टेबल समेत दो की मौत

पुलिस के मुताबिक, घाटमपुर थाना क्षेत्र के ओरियारा गांव निवासी शिवपाल सिंह बांदा जिले के नरैनी थाने में दारोगा के पद पर कार्यरत थे. बीते कुछ दिन पहले ही वह छुट्टी लेकर घर आए थे. छुट्टी खत्म होने पर वह रविवार शाम बाइक से ड्यूटी जॉइन करने जा रहे थे. तभी घाटमपुर थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव के पास एक तेज रफ्तार ऑटो उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट दिया. हादसे में दारोगा शिवपाल सिंह और ऑटो सवार रूबी (15), फूलमती (25), नित्य (3), शशि (28), मुकेश (28), सुनील (30) और काव्य (4) गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से घाटमपुर सीएससी पहुंचाया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उन्हें हैलेट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. यहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने दारोगा शिवपाल सिंह को मृत घोषित कर दिया. वहीं, इस घटना के बाद से मृतक दारोगा के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

इस पूरे मामले में घाटमपुर थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, पुलिस ने दारोगा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़े-Accident In Prayagraj : कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल सड़क हादसे में बाल-बाल बचे, ट्रॉमा सेंटर में भर्ती

कानपुर: जिले के कानपुर-सागर हाईवे पर रविवार शाम एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां एक तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक सवार दारोगा को टक्कर मारते हुए सड़क पर पलट दिया. इस सड़क हादसे में बाइक सवार दारोगा समेत ड्राइवर और ऑटो में सवार 6 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में एंबुलेंस की मदद से घायलों को घाटमपुर सीएचसी में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने उनकी हालत को नाजुक देखते हुए हैलेट के लिए रेफर कर दिया. डॉक्टरों ने इलाज के दौरान दारोगा को मृत घोषित कर दिया. वहीं, पुलिस ने दारोगा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़े-Road Accident in Kanpur: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में मारी टक्कर, हेड कांस्टेबल समेत दो की मौत

पुलिस के मुताबिक, घाटमपुर थाना क्षेत्र के ओरियारा गांव निवासी शिवपाल सिंह बांदा जिले के नरैनी थाने में दारोगा के पद पर कार्यरत थे. बीते कुछ दिन पहले ही वह छुट्टी लेकर घर आए थे. छुट्टी खत्म होने पर वह रविवार शाम बाइक से ड्यूटी जॉइन करने जा रहे थे. तभी घाटमपुर थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव के पास एक तेज रफ्तार ऑटो उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट दिया. हादसे में दारोगा शिवपाल सिंह और ऑटो सवार रूबी (15), फूलमती (25), नित्य (3), शशि (28), मुकेश (28), सुनील (30) और काव्य (4) गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से घाटमपुर सीएससी पहुंचाया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उन्हें हैलेट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. यहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने दारोगा शिवपाल सिंह को मृत घोषित कर दिया. वहीं, इस घटना के बाद से मृतक दारोगा के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

इस पूरे मामले में घाटमपुर थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, पुलिस ने दारोगा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़े-Accident In Prayagraj : कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल सड़क हादसे में बाल-बाल बचे, ट्रॉमा सेंटर में भर्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.