कानपुर: गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले 25 जनवरी को शहीद मेजर सलमान अली झकरकटी बस अड्डे पर देर शाम जिले की पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एसपी साउथ दीपक भूकर, बाबू पुरवा सीओ आलोक सिंह और बाबू पुरवा थाने की फोर्स ने झकरकटी बस स्टैंड पर सघन जांच की. बाहर से आए यात्रियों के सामानों की तलाशी ली गई. लोगों की चेकिंग के लिए स्कैनर मशीन का भी इस्तेमाल किया गया.
बस अड्डे को उड़ाने की मिल चुकी है धमकी
अभी कुछ दिन पहले ही फोन करके झकरकटी बस अड्डे को उड़ाने की धमकी दी गई थी. बस स्टैंड को उड़ाने की धमकी मिलते ही कानपुर प्रशासन हाई अलर्ट पर आ गया था. जांच के बाद यह पता चला कि धमकी पाकिस्तान से आई थी.
एसपी ने दी जानकारी
एसपी साउथ दीपक भूकर ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके को ध्यान में रखकर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही इससे पहले बस अड्डे को उड़ाने की धमकी दी गई थी, जिससे झकरकटी बस स्टैंड को हाई अलर्ट पर रखा गया है.