ETV Bharat / state

कानपुर: पति शाहबान ने ही की थी नमरा की हत्या, बाद में की आत्महत्या

एसपी संजीव सुमन के अनुसार, तफ्तीश में खून लगे जो कपड़े बरामद हुए हैं, वह शाहबान के ही हैं. यह तस्दीक उसके भाई ने की है. हत्या करने के बाद बेशिन में हाथ धोया गया है, जिसके सैंपल लिए गए है. बेडरूम से एक चिट्ठी मिली है, जिसमें शाहबान ने अपने जुर्म का इकबाल किया है.

शाहबान और नमरा की तस्वीर
author img

By

Published : May 1, 2019, 2:20 PM IST

कानपुर: जिले के नमरा हत्याकांड को उसके ही पति शाहबान ने अंजाम दिया था. शाहबान ने अपने बेडरूम में नमरा के सिर पर प्रेशर कुकर से वार करके उसकी हत्या की. हत्या करने के बाद वह अपनी कार से 40 किलोमीटर दूर बिल्हौर के धौरसलार पहुंचा और खुद भी जहरीला पदार्थ खा लिया. पुलिस शाहबान को पहले बिल्हौर के सीएचसी अस्पताल ले गई लेकिन वहां के डॉक्टर्स ने उसको कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. वहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई.

एसपी संजीव सुमन ने दी जानकारी

पति पर ही गई पुलिस के शक की घड़ी

  • शाहबान ने अपनी पत्नी नमरा की हत्या की या किसी और ने, यह अभी पहेली बना हुआ है.
  • फिर भी पुलिस का पूरा शक उसके पति पर ही जा रहा है.
  • पुलिस की जांच में नमरा के बेडरूम से हत्या में इस्तेमाल प्रेशर कुकर मिला था, जिस पर खून के धब्बे थे.
  • कमरे से पुलिस को शाहबान के कपड़े मिले, जिनपर खून लगा हुआ था.
  • इससे जाहिर हो रहा है कि पहले शाहबान ने नमरा की हत्या की.
  • इसके बाद कपड़े बदलकर अपनी कार से धौरसलार पहुंचा और वहां पर उसने भी जहर खा लिया.

तफ्तीश में खून लगे जो कपड़े बरामद हुए हैं, वह शाहबान के ही हैं. यह तस्दीक उसके भाई ने की है. हत्या करने के बाद बेशिन में हाथ धोया गया है, जिसके सैंपल लिए गए है. बेडरूम से एक चिट्ठी मिली है, जिसमें शाहबान ने अपने जुर्म का इकबाल किया है. चिट्ठी में लिखा है कि अब मैं जी नहीं पाऊंगा. इसलिए दोनों चीजों को जोड़कर देखें तो पहले उसने पत्नी की हत्या की. उसके बाद जहर खाकर अपनी भी जान दे दी. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. इस घटना में जो भी सच्चाई होगी, वो सामने आएगी.
संजीव सुमन, एसपी

कानपुर: जिले के नमरा हत्याकांड को उसके ही पति शाहबान ने अंजाम दिया था. शाहबान ने अपने बेडरूम में नमरा के सिर पर प्रेशर कुकर से वार करके उसकी हत्या की. हत्या करने के बाद वह अपनी कार से 40 किलोमीटर दूर बिल्हौर के धौरसलार पहुंचा और खुद भी जहरीला पदार्थ खा लिया. पुलिस शाहबान को पहले बिल्हौर के सीएचसी अस्पताल ले गई लेकिन वहां के डॉक्टर्स ने उसको कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. वहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई.

एसपी संजीव सुमन ने दी जानकारी

पति पर ही गई पुलिस के शक की घड़ी

  • शाहबान ने अपनी पत्नी नमरा की हत्या की या किसी और ने, यह अभी पहेली बना हुआ है.
  • फिर भी पुलिस का पूरा शक उसके पति पर ही जा रहा है.
  • पुलिस की जांच में नमरा के बेडरूम से हत्या में इस्तेमाल प्रेशर कुकर मिला था, जिस पर खून के धब्बे थे.
  • कमरे से पुलिस को शाहबान के कपड़े मिले, जिनपर खून लगा हुआ था.
  • इससे जाहिर हो रहा है कि पहले शाहबान ने नमरा की हत्या की.
  • इसके बाद कपड़े बदलकर अपनी कार से धौरसलार पहुंचा और वहां पर उसने भी जहर खा लिया.

तफ्तीश में खून लगे जो कपड़े बरामद हुए हैं, वह शाहबान के ही हैं. यह तस्दीक उसके भाई ने की है. हत्या करने के बाद बेशिन में हाथ धोया गया है, जिसके सैंपल लिए गए है. बेडरूम से एक चिट्ठी मिली है, जिसमें शाहबान ने अपने जुर्म का इकबाल किया है. चिट्ठी में लिखा है कि अब मैं जी नहीं पाऊंगा. इसलिए दोनों चीजों को जोड़कर देखें तो पहले उसने पत्नी की हत्या की. उसके बाद जहर खाकर अपनी भी जान दे दी. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. इस घटना में जो भी सच्चाई होगी, वो सामने आएगी.
संजीव सुमन, एसपी

Intro:कानपुर :- पति ने ही कि थी पत्नी नमरा की हत्या , बाद में की आत्महत्या ।

कानपुर में हुआ नमरा हत्याकांड को उसके ही पति शाहबान ने अंजाम दिया था  | शाहबान ने अपने बेडरूम में नमरा के सर पर प्रेसर कूकर से वार करके उसकी ह्त्या को अंजाम दिया और ह्त्या करने के बाद वह अपनी कार से 40 किलोमीटर दूर बिल्हौर के धौरसलार पहुंचकर ज़हरीला पदार्थ खा लिया | पुलिस शाहबान को पहले बिल्हौर के सीएचसी अस्पताल ले गयी लेकिन जब वंहा के डाक्टर ने उसको कानपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया जंहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी | 




Body:शाहबान ने अपनी पत्नी नमरा की ह्त्या की या किसी और ने यह अभी पहेली बना हुआ फिर भी पुलिस का शक उसके पति पर ही जा रहा है | पुलिस की इन्वेस्टिगेशन में नमरा के बेडरूम से ह्त्या में इस्तेमाल किया गया प्रेसर कूकर मिला था जिसपर खून के धब्बे लगे हुए थे | कमरे से पुलिस को शाहबान के कपडे मिले है जिसपर खून लगा हुआ है | जिससे जाहिर हो रहा है कि पहले शहबान ने नमरा की ह्त्या करी उसके बाद पकडे बदलकर अपनी कार से धौरसलार पहुंचा और वंही पर उसने ज़हर खा लिया | एसपी संजीव सुमन के मुताबिक तफ्तीश में खून लगे जो कपडे बरामद हुए है वह शाहबान के ही है यह तस्दीक उसके भाई ने की है | ह्त्या करने के बाद बेशिन में हाथ धोया गया है जिसके सैम्पल लिए गए है | बेडरूम से एक चिट्ठी मिली है जिसमे शाहबान ने अपने जुर्म का इकबाल किया है | चिट्ठी में लिखा है की अब मै जी नहीं पाउँगा  इसलिए दोनों चीजों को जोड़कर देखे तो पहले उसने पत्नी की ह्त्या करी है उसके बाद ज़हर खाकर अपनी जान दी है | फिलहाल पुलिस सभी बिन्दुओ पर जांच कर रही है इस घटना में जो भी सच्चाई होगी वो सामने आएगी | 

बाईट - संजीव सुमन,  एसपी वेस्ट

अखण्ड प्रताप सिंह
8604068684
कानपुर ।




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.