कानपुरः जिले की आउटर पुलिस मंगलवार से समाप्त हो जाएगी. सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट बैठक में आउटर को खत्म करने का निर्देश जारी हुआ था. इसको मंगलवार को लागू कर दिया गया है. आज से सारे थाने कानपुर पुलिस कमिश्नरी के अंदर आ रहे हैं. कमिश्नरी को चार भागों में बांटा गया है. इसमें कुल 49 थाने 4 जोन के अंदर होंगे और हर जोन में अलग-अलग डीसीपी इंचार्ज होंगे. इसके अलावा 14 एसीपी इन थानों की कमान संभालेंगे.
पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती अपराध पर लगाम लगाना होगी क्योंकि आउटर थानों में बीते कुछ दिनों में ही बड़े अपराधिक मामले सामने आए हैं जिसको देखते हुए सबसे बड़ी चुनौती अपराधियों पर कार्रवाई करने और अपराध को रोकने की होगी.
यह है जोन
कमिश्नरी को 4 जोन में बांटा गया है. इसमें दक्षिणी जोन, पूर्वी जोन, पश्चिम जोन और सेंट्रल जोन शामिल है. इंचार्ज दोनों में अलग-अलग डीसीपी तैनात रहेंगे. जो क्राइम कंट्रोल करने का काम करेंगी. वहीं, इन सब की कमान सीधे ज्वाइंट कमिश्नर और कमिश्नर के हाथों में होगी.
मिलेगी नई तैनाती
कमिश्नरी के अलग-अलग भागों में बटने से अब इन पदों पर अलग-अलग अधिकारी कार्यभार संभालेंगे. आज पुलिस कमिश्नर द्वारा सभी को पद दिए जाएंगे जिसकी तैयारी कानपुर पुलिस कर रही है.
ये भी पढ़ेंः गोंडा में अवैध संबंधों के चलते युवक की हत्या, भाभी और उसका सहयोगी गिरफ्तार