कानपुर: नव वर्ष की शुरुआत हो चुकी है और 15 दिन बीत चुके हैं. उत्तर प्रदेश के लोग सर्दी के कारण जहां बेहाल हैं, वहीं आए दिन कानपुर जनपद में हो रही चोरी और लूटपाट की घटनाओं से परेशान हैं. ताजा मामला कानपुर जनपद के बिधनू थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू आजाद नगर चौकी के पास स्तिथ महादेव मंदिर में चोरी का है. चोरी 12 जनवरी को हुई थी. हालांकि चार दिन बाद ही पुलिस ने मंदिर में चोरी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
लूट और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन चुका है. हालांकि पुलिस ने 12 जनवरी को हुई बिधनू थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू आजाद नगर चौकी के पास स्तिथ महादेव मंदिर में चोरी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से मंदिर से चोरी किए हुए 40 पीतल के कलश और पांच त्रिशूल पीतल के बरामद किए हैं.
इस पूरे मामले में एडीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि 12 जनवरी को बिधनू थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू आजाद नगर चौकी के पास स्थित महादेव मंदिर में चोरी हुई थी, जिसमें कुछ पीतल के कलश और भगवान शिव के त्रिशूल की चोरी की गई थी. सूचना मिलते ही थाना बिधनू पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया गया था और पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से और लोगों से पूछताछ कर अभियुक्त की पहचान करने का प्रयास किया गया था. वहीं सोमवार को पुलिस ने अभियुक्त की पहचान करते हुए अंकित दीक्षित को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अभियुक्त के पास से 40 कलश पीतल के और पांच त्रिशूल बरामद किए हैं एडीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि अभियुक्त पहले भी मंदिर में चोरी का प्रयास कर चुका है. हालांकि इस बार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.