ETV Bharat / state

कानपुर में तीन दिनों में बिक गए 70 लाख के जूते व बैग, 10 दिनों में 1.25 करोड़ का कारोबार

कानपुर के मोतीझील स्थित मैदान में 10 दिनों तक के लिए ओडीओपी मेला (Kanpur Odop Fair) लगा था. इसमें कानपुरवासियों ने जमकर खरीदारी की है. उपायुक्त उद्योग ने आने वाले समय में एक बार फिर से इस तरह के मेला का आयोजन कराने की बात कही है.

Kanpur ODOP Fair
Kanpur ODOP Fair
author img

By

Published : Oct 17, 2022, 10:47 PM IST

कानपुर: शहर के मोतीझील स्थित मैदान में पहली बार 10 दिनों तक ओडीओपी का मेला (Kanpur Odop Fair) लगा था. इसमें कानपुरवासियों को ओडीओपी योजना में चयनित चमड़ा के उत्पाद इतने पसंद आ गए कि उन्होंने तीन दिनों के अंदर 70 लाख रुपये के जूते व बैग खरीद लिए. यही नहीं कानपुर के लोगों ने इतनी ही राशि में पर्स, बेल्ट व अन्य सामान भी खरीदा. लोगों की खरीदारी को देखते हुए शहर के चमड़ा कारोबारी बेहद खुश हैं.

सीएलई के पूर्व चेयरमैन मुख्तारुल अमीन ने कहा कि जिस तरह विदेशों में शहर के बने चमड़ा उत्पादों को लोग पसंद करते हैं. ठीक वैसे ही कानपुर व आसपास के लोगों ने तीन दिनों तक संचालित रहे लेदर मेला में यूरोप व अमेरिका के जूतों को खरीदा. उपायुक्त उद्योग सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि 10 दिनों तक चले ओडीओपी मेला में लोगों ने 1.25 करोड़ रुपये के उत्पाद खरीदे. इनमें जहां 70 लाख रुपये के चमड़ा उत्पादों की बिक्री हुई, वहीं 50 से 55 लाख रुपये में लकड़ी के खिलौने, मुरादाबाद के पीतल, आमजगढ़ की पाटरी, वाराणसी की साड़ियां, हापुड़ की बेडशीट, सहारनपुर के लकड़ी के उत्पाद आदि शामिल रहे.

उपायुक्त उद्योग ने कहा कि लोगों ने जो रुचि दिखाई, उससे आने वाले समय में एक बार फिर से इस तरह के मेला का आयोजन कराया जाएगा. अब कानपुर में कानपुर महोत्सव के आयोजन की तैयारी है. लगभग 20 दिनों तक लगातार होने वाले इस आयोजन में पूरे प्रदेश के कलाकार, हस्तशिल्पी आएंगे. कई स्टाल्स लगाए जाएंगे. इसके लिए जल्द जिला प्रशासन के अफसरों संग बैठक करेंगे.

ये भी पढ़ेंः आज से आरोग्यधाम में आयुर्वेद और धन्वंतरि पर्व समारोह, ये है प्लानिंग

कानपुर: शहर के मोतीझील स्थित मैदान में पहली बार 10 दिनों तक ओडीओपी का मेला (Kanpur Odop Fair) लगा था. इसमें कानपुरवासियों को ओडीओपी योजना में चयनित चमड़ा के उत्पाद इतने पसंद आ गए कि उन्होंने तीन दिनों के अंदर 70 लाख रुपये के जूते व बैग खरीद लिए. यही नहीं कानपुर के लोगों ने इतनी ही राशि में पर्स, बेल्ट व अन्य सामान भी खरीदा. लोगों की खरीदारी को देखते हुए शहर के चमड़ा कारोबारी बेहद खुश हैं.

सीएलई के पूर्व चेयरमैन मुख्तारुल अमीन ने कहा कि जिस तरह विदेशों में शहर के बने चमड़ा उत्पादों को लोग पसंद करते हैं. ठीक वैसे ही कानपुर व आसपास के लोगों ने तीन दिनों तक संचालित रहे लेदर मेला में यूरोप व अमेरिका के जूतों को खरीदा. उपायुक्त उद्योग सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि 10 दिनों तक चले ओडीओपी मेला में लोगों ने 1.25 करोड़ रुपये के उत्पाद खरीदे. इनमें जहां 70 लाख रुपये के चमड़ा उत्पादों की बिक्री हुई, वहीं 50 से 55 लाख रुपये में लकड़ी के खिलौने, मुरादाबाद के पीतल, आमजगढ़ की पाटरी, वाराणसी की साड़ियां, हापुड़ की बेडशीट, सहारनपुर के लकड़ी के उत्पाद आदि शामिल रहे.

उपायुक्त उद्योग ने कहा कि लोगों ने जो रुचि दिखाई, उससे आने वाले समय में एक बार फिर से इस तरह के मेला का आयोजन कराया जाएगा. अब कानपुर में कानपुर महोत्सव के आयोजन की तैयारी है. लगभग 20 दिनों तक लगातार होने वाले इस आयोजन में पूरे प्रदेश के कलाकार, हस्तशिल्पी आएंगे. कई स्टाल्स लगाए जाएंगे. इसके लिए जल्द जिला प्रशासन के अफसरों संग बैठक करेंगे.

ये भी पढ़ेंः आज से आरोग्यधाम में आयुर्वेद और धन्वंतरि पर्व समारोह, ये है प्लानिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.