ETV Bharat / state

Kanpur news : डॉक्टर की नाबालिग बेटी से रेप का आरोपी गिरफ्तार, अन्य आराेपियाें की तलाश जारी - डॉक्टर की बेटी से रेप

कानपुर के बर्रा इलाके में एक चिकित्सक की नाबालिग बेटी के साथ युवक ने रेप किया था. युवक के दाेस्ताें ने किशाेरी के साथ मारपीट की थी. पुलिस ने मामले में एक आराेपी काे गिरफ्तार कर लिया है.

डॉक्टर की नाबालिग बेटी से रेप का आराेपी गिरफ्तार.
डॉक्टर की नाबालिग बेटी से रेप का आराेपी गिरफ्तार.
author img

By

Published : Mar 6, 2023, 12:56 PM IST

डॉक्टर की नाबालिग बेटी से रेप का आराेपी गिरफ्तार.

कानपुर : जिले के बर्रा इलाके में शुक्रवार काे हुक्का बार में युवक ने चिकित्सक की नाबालिग बेटी के साथ रेप किया था. आराेपी ने नशीली काेल्डड्रिंक पिलाकर घटना काे अंजाम दिया था. घटना के बाद युवक दाेस्ताें के साथ किशाेरी काे सुनसान जगह पर ले गया था. वहां उन्हाेंने किशाेरी से साथ मारपीट की थी. डॉ पिता की तहरीर पर बर्रा पुलिस ने 3 नामजद और 5 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने साेमवार काे रेप के आराेपी काे गिरफ्तार कर लिया. अन्य आराेपियाें की तलाश की जा रही है.

बर्रा पुलिस के अनुसार 3 मार्च यानी शुक्रवार को डॉक्टर की 16 साल की बेटी को बर्रा के ही रहने वाले विनय सिंह ने हुक्का बार में बुलाया था. उसने जबरन किशाेरी काे हुक्का पिला दिया. इसके बाद नशीली काेल्डड्रिंक पिला दी. किशाेरी के बेसुध हाेने पर विनय ने हुक्का बार में ही उसके साथ रेप किया.

इसके बाद विनय अपने अन्य दोस्तों के साथ किशाेरी काे सुनसान जगह पर ले गया. वहां आराेपी और उसके दाेस्ताें ने किशाेरी के साथ मारपीट की. शरीर काे नाेचा, गाल के नीचे काट लिया. किशाेरी किसी तरह आराेपियाें के चंगुल से छूटकर घर पहुंची. पीड़िता ने बताया था कि आरोपी विनय सिंह पिछले काफी समय से उसे ब्लैकमेल कर रहा था. आराेपी ने उसकी अश्लील वीडियाे भी बना ली है. पीड़िता के डॉक्टर पिता की तहरीर पर बर्रा पुलिस ने तीन नामजद और 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.

पुलिस ने इनमें से रेप के आराेपी विनय काे गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आराेपियाें की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है.

यह भी पढ़ें : होली से पहले कानपुर का माहौल बिगाड़ने का प्रयास, हर्ष नगर में दो पक्षों में चले पत्थर

डॉक्टर की नाबालिग बेटी से रेप का आराेपी गिरफ्तार.

कानपुर : जिले के बर्रा इलाके में शुक्रवार काे हुक्का बार में युवक ने चिकित्सक की नाबालिग बेटी के साथ रेप किया था. आराेपी ने नशीली काेल्डड्रिंक पिलाकर घटना काे अंजाम दिया था. घटना के बाद युवक दाेस्ताें के साथ किशाेरी काे सुनसान जगह पर ले गया था. वहां उन्हाेंने किशाेरी से साथ मारपीट की थी. डॉ पिता की तहरीर पर बर्रा पुलिस ने 3 नामजद और 5 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने साेमवार काे रेप के आराेपी काे गिरफ्तार कर लिया. अन्य आराेपियाें की तलाश की जा रही है.

बर्रा पुलिस के अनुसार 3 मार्च यानी शुक्रवार को डॉक्टर की 16 साल की बेटी को बर्रा के ही रहने वाले विनय सिंह ने हुक्का बार में बुलाया था. उसने जबरन किशाेरी काे हुक्का पिला दिया. इसके बाद नशीली काेल्डड्रिंक पिला दी. किशाेरी के बेसुध हाेने पर विनय ने हुक्का बार में ही उसके साथ रेप किया.

इसके बाद विनय अपने अन्य दोस्तों के साथ किशाेरी काे सुनसान जगह पर ले गया. वहां आराेपी और उसके दाेस्ताें ने किशाेरी के साथ मारपीट की. शरीर काे नाेचा, गाल के नीचे काट लिया. किशाेरी किसी तरह आराेपियाें के चंगुल से छूटकर घर पहुंची. पीड़िता ने बताया था कि आरोपी विनय सिंह पिछले काफी समय से उसे ब्लैकमेल कर रहा था. आराेपी ने उसकी अश्लील वीडियाे भी बना ली है. पीड़िता के डॉक्टर पिता की तहरीर पर बर्रा पुलिस ने तीन नामजद और 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.

पुलिस ने इनमें से रेप के आराेपी विनय काे गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आराेपियाें की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है.

यह भी पढ़ें : होली से पहले कानपुर का माहौल बिगाड़ने का प्रयास, हर्ष नगर में दो पक्षों में चले पत्थर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.