कानपुरः नगर निगम की लापरवाही के कारण जूही खालवा पुल के नीचे डूबकर एक बाइक सवार की मौत हो गई. साथ ही एक कार भी पुल के नीचे बारिश के पानी में डूब गई. इस दौरान कार सवार तो किसी तरह सुरक्षित निकल गया. लेकिन, बाइक सवार की जान चली गई. बुधवार को शहर में बारिश ने नगर निगम के दावों की पोल खोल दी. बारिश से जूही खलवा पुल, गोविंद नगर, साकेत नगर, पनकी समेत कई क्षेत्रों में पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर आ गया, जिसके बीच राहगीर जूझते रहे.
गौरतलब है कि बीते 24 घंटे से कानपुर में हो रही बारिश से आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. बारिश का पानी जहां-तहां इकट्ठा होकर तालाब की तरह दिखने लगी. जूही खालवा पुल के नीचे भी बारिश के पानी में कई मीटर ऊंचाई तक इकट्ठा हो गया, जिसमें डूबकर एक बाइक सवार की मौत हो गई. वहीं, एक कार सवार बमुश्किल सुरक्षित निकल सका. हालांकि इस दौरान उसकी कार पानी में डूबी रही. घटना की सूचना पर पहुंची जूही पुलिस ने शव को बाहर निकाला. फिलहाल पुलिस युवक के शव की शिनाख्त में जुटी है. हालांकि बाइक सवार के पुल के नीचे पानी में कैसे घुस गया. इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है,
दरअसल, कानपुर महानगर में नगर निगम ने 70 फीसदी नालों की सफाई करने का दावा किया था. वहीं, विभाग के अनुसार नालों से 5 हजार मीट्रिक टन से अधिक सिल्ट भी निकलवाई गई. इसकी आधी भी सड़क से उठाई नहीं जा सकी है. बुधवार को हुई बारिश से यह सिल्ट दोबारा बहकर नाली में समा गई है. नगर निगम की इस लापरवाही से शासन का रुपये पानी में बह गया.
ये भी पढ़ेंः गोरखपुर में डायरिया से 4 लोगों की मौत, जिला अस्पताल में नहीं मिल रहे बेड