ETV Bharat / state

कानपुर नगर निगम की खुली पोल, बरसात के पानी में डूबने से युवक की मौत - Youth died due drowning in rain water

कानपुर में बारिश के पानी में डूबने से एक बाइक सवार की मौत हो गई, वहीं एक कार पुल के नीचे डूब गई. बारिश से जूही खलवा पुल, गोविंद नगर, साकेत नगर, पनकी समेत कई क्षेत्रों में पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर आ गया.

Kanpur nagar nigam
Kanpur nagar nigam
author img

By

Published : Jun 22, 2023, 1:05 PM IST

कानपुरः नगर निगम की लापरवाही के कारण जूही खालवा पुल के नीचे डूबकर एक बाइक सवार की मौत हो गई. साथ ही एक कार भी पुल के नीचे बारिश के पानी में डूब गई. इस दौरान कार सवार तो किसी तरह सुरक्षित निकल गया. लेकिन, बाइक सवार की जान चली गई. बुधवार को शहर में बारिश ने नगर निगम के दावों की पोल खोल दी. बारिश से जूही खलवा पुल, गोविंद नगर, साकेत नगर, पनकी समेत कई क्षेत्रों में पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर आ गया, जिसके बीच राहगीर जूझते रहे.

गौरतलब है कि बीते 24 घंटे से कानपुर में हो रही बारिश से आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. बारिश का पानी जहां-तहां इकट्ठा होकर तालाब की तरह दिखने लगी. जूही खालवा पुल के नीचे भी बारिश के पानी में कई मीटर ऊंचाई तक इकट्ठा हो गया, जिसमें डूबकर एक बाइक सवार की मौत हो गई. वहीं, एक कार सवार बमुश्किल सुरक्षित निकल सका. हालांकि इस दौरान उसकी कार पानी में डूबी रही. घटना की सूचना पर पहुंची जूही पुलिस ने शव को बाहर निकाला. फिलहाल पुलिस युवक के शव की शिनाख्त में जुटी है. हालांकि बाइक सवार के पुल के नीचे पानी में कैसे घुस गया. इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है,

दरअसल, कानपुर महानगर में नगर निगम ने 70 फीसदी नालों की सफाई करने का दावा किया था. वहीं, विभाग के अनुसार नालों से 5 हजार मीट्रिक टन से अधिक सिल्ट भी निकलवाई गई. इसकी आधी भी सड़क से उठाई नहीं जा सकी है. बुधवार को हुई बारिश से यह सिल्ट दोबारा बहकर नाली में समा गई है. नगर निगम की इस लापरवाही से शासन का रुपये पानी में बह गया.

ये भी पढ़ेंः गोरखपुर में डायरिया से 4 लोगों की मौत, जिला अस्पताल में नहीं मिल रहे बेड

कानपुरः नगर निगम की लापरवाही के कारण जूही खालवा पुल के नीचे डूबकर एक बाइक सवार की मौत हो गई. साथ ही एक कार भी पुल के नीचे बारिश के पानी में डूब गई. इस दौरान कार सवार तो किसी तरह सुरक्षित निकल गया. लेकिन, बाइक सवार की जान चली गई. बुधवार को शहर में बारिश ने नगर निगम के दावों की पोल खोल दी. बारिश से जूही खलवा पुल, गोविंद नगर, साकेत नगर, पनकी समेत कई क्षेत्रों में पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर आ गया, जिसके बीच राहगीर जूझते रहे.

गौरतलब है कि बीते 24 घंटे से कानपुर में हो रही बारिश से आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. बारिश का पानी जहां-तहां इकट्ठा होकर तालाब की तरह दिखने लगी. जूही खालवा पुल के नीचे भी बारिश के पानी में कई मीटर ऊंचाई तक इकट्ठा हो गया, जिसमें डूबकर एक बाइक सवार की मौत हो गई. वहीं, एक कार सवार बमुश्किल सुरक्षित निकल सका. हालांकि इस दौरान उसकी कार पानी में डूबी रही. घटना की सूचना पर पहुंची जूही पुलिस ने शव को बाहर निकाला. फिलहाल पुलिस युवक के शव की शिनाख्त में जुटी है. हालांकि बाइक सवार के पुल के नीचे पानी में कैसे घुस गया. इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है,

दरअसल, कानपुर महानगर में नगर निगम ने 70 फीसदी नालों की सफाई करने का दावा किया था. वहीं, विभाग के अनुसार नालों से 5 हजार मीट्रिक टन से अधिक सिल्ट भी निकलवाई गई. इसकी आधी भी सड़क से उठाई नहीं जा सकी है. बुधवार को हुई बारिश से यह सिल्ट दोबारा बहकर नाली में समा गई है. नगर निगम की इस लापरवाही से शासन का रुपये पानी में बह गया.

ये भी पढ़ेंः गोरखपुर में डायरिया से 4 लोगों की मौत, जिला अस्पताल में नहीं मिल रहे बेड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.