कानपुरः जनपद के रेल बाजार में अनियंत्रित बस (Uncontrolled bus in Railbazar) ने स्कूटी सवार को रौंद दिया. इस हादसे के बाद चालक बस लेकर भागने के प्रयास में युवक के ऊपर पर बस चढ़ा दी. हादसे के बाद भाग रहे चालक को बस में मौजूद यात्रियों ने पीटना शुरू कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई कर रही है. वहीं, मृतक की पहचान करने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.
बता दें कि रेल बाजार थाना क्षेत्र में मंगलवार को तेज रफ्तार से ई बस (Kanpur E-Bus Accident) यूपी 78 जीटी 3579 टाटमिल की ओर से रामादेवी की ओर जा रही थी. इस दौरान रेलबाजार के पास स्कूटी सवार युवक को रौंद दिया. जिसके बाद भागने के प्रयास में बस को युवक के उपर चढ़ा दिया. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों के अनुसार बस चालक नशे की हालत में था. जिसकी वजह से ये हादसा हुआ.
इस मामले में थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि स्कूटी नंबर के आधार पर मृतक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मृतक के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. फिलहाल चालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
लोगों ने बताया कि ई बसों से हो रहे हादसों से लग रहा है कि ज्यादातर ड्राइवर अप्रशिक्षित हैं. दो बड़े हादसों में पाया गया कि ड्राइवर नशे की हालत में बस चला रहे थे. ऐसे में बड़ा सवाल यह है इन बातों में अगर सत्यता है तो इसकी जिम्मेदारी किसकी है. ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में संविदा पर रखे जाने वाले ड्राइवरों से कमीशन खोरी की वजह से कुशल ड्राइवर ई बस का संचालन नहीं कर रहे हैं. जिस वजह से आए दिन दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं.
यह भी पढ़ें-BHU के अध्ययन में खुलासा, नेपाली लोगों का 70 फीसदी जीन इंडियन