कानपुर: महानगर के डीएम आलोक तिवारी और सीएमओ ने गुरुवार को प्राइवेट कोविड-19 अस्पताल डिवाइन का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने वहां पर इलाज और विभिन्न सुविधाओं की जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान यहां पर कई खामियां पाए जाने पर डीएम ने अस्पताल प्रशासन को तगड़ी फटकार लगाई. डीएम ने मौके पर मौजूद सीएमओ को अस्पताल पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
कोविड-19 को लेकर डीएम और सीएमओ रोजाना प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को अधिकारियों ने डिवाइन अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम आलोक तिवारी और साएमओ के साथ नगर मजिस्ट्रेट 6 भी मौजूद रहे. डिवाइन हॉस्पिटल के निरीक्षण के दौरान निश्चेतक डॉक्टर गायब मिले. जिसे लेकर स्टैटिक मजिस्ट्रेट द्वारा अवगत कराया गया कि 24 घंटे निश्चेतक डॉक्टर उपस्थित नहीं रहते. डॉक्टर की अनुपस्थिति को लेकर डीएम ने जांच कर कार्रवाई के लिए सीएमओ को निर्देशित किया.
निरीक्षण के दौरान डीएम ने नगर मजिस्ट्रेट 6 को निर्देशित किया कि अब तक यहां हुई समस्त मृत्यु के दृष्टिगत उनके परिजनों से बयान लिया जाए कि कब उन्होंने मरीज को एडमिट कराया, अस्पताल प्रशासन द्वारा मरीज के विषय में कब और क्या जानकारी दी गई, उनकी मृत्यु की सूचना परिजनों को कब दी गई और कितनी बिलिंग की गई. इन सभी विषय पर परिजनों का पूरा बयान लेने के निर्देश दिए.