कानपुर: जिले की घाटमपुर विधानसभा सीट पर आज उपचुनाव होना है. वहीं उपचुनाव शुरू होने से ठीक पहले कानपुर के जिलाधिकारी आलोक तिवारी और उनके परिवार के दो सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी को आइसोलेशन में भेजा गया है. इस दौरान डीएम ने सीडीओ को जिम्मेदारी सौंपी है.
बता दें कि कानपुर की घाटमपुर विधानसभा सीट के अलावा प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव होना है. ऐसे में जिलाधिकारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद चुनाव से संबंधित सभी तैयारियां सीडीओ डॉ. महेंद्र सिंह देखेंगे. इस दौरान सीडीओ डॉ. महेंद्र सिंह पर ही निष्पक्ष चुनाव कराने की जिम्मेदारी होगी.