कानपुर: देशभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. इसके संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन का दौर भी जारी है. इस दौरान सभी के सामने खाने-पीने का संकट आ गया है. सबसे ज्यादा समस्याएं इन दिनों बेसहारा जानवरों के लिए है, लेकिन जिला प्रशासन लगातार जानवरों के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करा रहा है.
बेसहारा पशुओं को जिला प्रशासन ने कराया भोजन
कोविड-19 महामारी के बाद हुए लॉकडाउन के कारण बेसहारा पशुओं को भोजन नहीं मिल रहा था. इसी के मद्देनजर जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी द्वारा नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया कि अपनी टीम लगाकर बेसहारा पशुओं को प्रतिदिन भोजन कराएं. इस निर्देश के बाद शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बेसहारा पशुओं को भोजन वितरण किया जा रहा है.
बुधवार को मेडिकल कॉलेज, हैलेट, गोल चौराहा, आवास विकास, मोतीझील, कारगिल पार्क, राजीव वाटिका, नगर निगम मुख्यालय, केडीए, बेनाझाबर, बृजेंद्र स्वरूप पार्क , बीएनएस डी, ईदगाह, रेलवे स्टेशन, आदि स्थानों पर निराश्रित बेजुबान जानवरों को भोजन दिया गया. आज कुल 1550 निराश्रित पशुओं को भोजन कराया गया.