कानपुर: जनपद के ककवन थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गांव में दोस्त हिमांशु ने अपने पांच दोस्तों के साथ मिलकर रिश्ते को शर्मसार कर दिया था. उसने अपने दोस्त के माता-पिता की 12-13 जनवरी की रात गला घोंटकर हत्या कर दी थी. शुक्रवार को 7वें दिन कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों ने उसका खुलासा कर दिया है. घटना का मुख्य मास्टरमाइंड हिमांशु व उसका एक दोस्त अभी पुलिस की पकड़ से दूर है. पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्तों ने मर्डर में शामिल होने की बात कबूल कर ली है.
डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने शुक्रवार को बताया कि घटना का मुख्य आरोपी हिमांशु व उसके पांचों दोस्त मूलरूप से औरैया के रहने वाले हैं. हिमांशु के मामा का घर कानपुर के बिल्हौर में है. जबकि औरेया के समीप छम्मी लाल (70) व इमरती देवी (67) की बेटी की शादी हुई है. छम्मी लाल व इमरती देवी का बेटा राजकुमार अपनी बहन के घर आता-जाता था. इस दौरान उसकी मुलाकात हिमांशु से हुई थी. धीरे-धीरे राजकुमार की हिमांशु से दोस्ती हो गई थी. हिमांशु का पहले भी ककवन आना-जाना था. राजकुमार का घर ककवन में सामाजिक नजरिए से काफी चर्चित है. गांव के लोग उनके घर में टीवी देखने या अन्य किसी काम से आते-जाते रहते थे. ऐसे में 12-13 जनवरी की रात को अचानक हिमांशु अपने पांच दोस्तों के साथ छम्मीलाल के घर पहुंच गया. उसने कहा कि वह कहीं जा रहा था, मगर रात होने के चलते एक दिन के लिए रुकना चाहता है. उसी रात 3 बजे उसने अपने सभी दोस्तों के साथ मिलकर छम्मीलाल व उनकी पत्नी इमरती देवी का गला घोंट दिया. इसके बाद घर में रखे 10 लाख रुपये और जेवरात लेकर भाग गया.
डीसीपी वेस्ट ने बताया कि मोहल्ले के एक बुजुर्ग के अनुसार उस दिन रात में दो मोटरसाइकिलों से छम्मीलाल के घर कुछ युवक आए थे. बुजुर्ग ने गांव में देर रात दो मोटरसाइकिलों की आवाज सुनी थी. इस पहले क्लू से ही पुलिस ने सभी चारों अभियुक्तों अखिलेश चौहान, विवेक कुमार यादव, अतुल कुमार, शिशु यादव को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने फरार आरोपियों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. वहीं, इस डबल मर्डर का खुलासा करने वाली टीम को पुलिस आयुक्त ने एक लाख रुपये का इनाम दिया है.