ETV Bharat / state

कानपुर में 12 हॉटस्पॉट चिन्हित, किए गए सील - कानपुर हॉटस्पॉट क्षेत्र

यूपी के कानपुर में 12 हॉटस्पॉट क्षेत्र चिंहित किए गए है. यह हॉटस्पॉट पहले से बनाए गए 7 रेड जोन में शामिल हैं. इसमें कानपुर नगर के 10, सजेती का एक और घाटमपुर के दो हॉटस्पॉट तय किए गए हैं. सभी क्षेत्र पूरी तरह से सील कर दिए गए हैं. बाकी शहर में लॉकडाउन की स्थिति है.

kanpur hotspot areas
कानपुर हॉटस्पॉट क्षेत्र
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 8:49 PM IST

कानपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए जिले के 12 हॉटस्पॉट को चिंहित कर लिया गया है. यह हॉटस्पॉट पहले से बनाए गए सात रेड जोन में शामिल हैं. इसमें कानपुर नगर के 10, सजेती का एक और घाटमपुर के दो हॉटस्पॉट तय किए गए हैं. शासन के मुताबिक इन क्षेत्रों को पूरी तरह से सील कर दिया गया हैं. बाकी शहर में लॉकडाउन की स्थिति रहेगी.

कोरोना को लेकर शासन सख्त
कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए शासन ने जिस तरह से सख्त तेवर अपनाए, उसके बाद हर कोई यही सोचने में लगा था कि कौन से क्षेत्रों को सील किया जाएगा. शासन से वीडियो कॉंफ्रेंसिग के बाद कानपुर के प्रशासन और पुलिस ने 12 स्पॉट को चिंहित किया है. गौरतलब हो कि जिन क्षेत्रों को हॉटस्पॉट के रूप में तय किया गया है, इनमें से कई जगहों पर तबलीगी जमात से जुड़े शख्स मिले थे,​ जिनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकला था.

ये क्षेत्र हैं हॉटस्पॉट
हलीम मुस्लिम स्कूल चमनगंज, हुमायुं मस्जिद कर्नलगंज, हाजी इनायत मस्जिद कुली बाजार, शेख लालमन मस्जिद कुलीबाजार, हाता वाली मस्जिद कुली बाजार, खैर मस्जिद मछरिया नौबस्ता, नसीमाबाद मस्जिद मछरिया, मदरसा हिदायत उल्लाह मछरिया, सूफा मस्जिद बाबूपुरवा, बिलाल मस्जिद मुंशीपुरवा, बाबूपुरवा, काजियानी मस्जिद घाटमपुर, रहमानिया मस्जिद घाटमपुर, बड़ी मस्जिद बरीपाल सजेती.

सभी का प्रवेश रहेगा प्रतिबंधित
इन हॉटस्पॉट पर अब सभी का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में आवश्यक सेवाओं के अलावा किसी को अनुमति नहीं होगी. लोग अपने घरों के बाहर न घूम पाएंगे और न ही छतों पर रहेंगे. कोरोना के इस संक्रमण से निपटने के लिए मीडिया को भी इन हॉटस्पॉट वाली जगहों पर जाना प्रतिबंधित है. यहां पर मेडिकल की सुविधाएं भी डोर स्टेप पर मुहैया कराई जाएंगी.

इसके अलावा आसपास की गलियों से निकलकर लोग आवाजाही न करें, इसलिए उन्हें भी बैरीकेड किया जाएगा. एसएसपी अनंत देव ने कहा कि इन क्षेत्रों में रहने वाले लोग पूरी तरह से सहयोग दें. कोरोना के खिलाफ जंग को हर हालत में जीतना है.





Conclusion:

कानपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए जिले के 12 हॉटस्पॉट को चिंहित कर लिया गया है. यह हॉटस्पॉट पहले से बनाए गए सात रेड जोन में शामिल हैं. इसमें कानपुर नगर के 10, सजेती का एक और घाटमपुर के दो हॉटस्पॉट तय किए गए हैं. शासन के मुताबिक इन क्षेत्रों को पूरी तरह से सील कर दिया गया हैं. बाकी शहर में लॉकडाउन की स्थिति रहेगी.

कोरोना को लेकर शासन सख्त
कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए शासन ने जिस तरह से सख्त तेवर अपनाए, उसके बाद हर कोई यही सोचने में लगा था कि कौन से क्षेत्रों को सील किया जाएगा. शासन से वीडियो कॉंफ्रेंसिग के बाद कानपुर के प्रशासन और पुलिस ने 12 स्पॉट को चिंहित किया है. गौरतलब हो कि जिन क्षेत्रों को हॉटस्पॉट के रूप में तय किया गया है, इनमें से कई जगहों पर तबलीगी जमात से जुड़े शख्स मिले थे,​ जिनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकला था.

ये क्षेत्र हैं हॉटस्पॉट
हलीम मुस्लिम स्कूल चमनगंज, हुमायुं मस्जिद कर्नलगंज, हाजी इनायत मस्जिद कुली बाजार, शेख लालमन मस्जिद कुलीबाजार, हाता वाली मस्जिद कुली बाजार, खैर मस्जिद मछरिया नौबस्ता, नसीमाबाद मस्जिद मछरिया, मदरसा हिदायत उल्लाह मछरिया, सूफा मस्जिद बाबूपुरवा, बिलाल मस्जिद मुंशीपुरवा, बाबूपुरवा, काजियानी मस्जिद घाटमपुर, रहमानिया मस्जिद घाटमपुर, बड़ी मस्जिद बरीपाल सजेती.

सभी का प्रवेश रहेगा प्रतिबंधित
इन हॉटस्पॉट पर अब सभी का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में आवश्यक सेवाओं के अलावा किसी को अनुमति नहीं होगी. लोग अपने घरों के बाहर न घूम पाएंगे और न ही छतों पर रहेंगे. कोरोना के इस संक्रमण से निपटने के लिए मीडिया को भी इन हॉटस्पॉट वाली जगहों पर जाना प्रतिबंधित है. यहां पर मेडिकल की सुविधाएं भी डोर स्टेप पर मुहैया कराई जाएंगी.

इसके अलावा आसपास की गलियों से निकलकर लोग आवाजाही न करें, इसलिए उन्हें भी बैरीकेड किया जाएगा. एसएसपी अनंत देव ने कहा कि इन क्षेत्रों में रहने वाले लोग पूरी तरह से सहयोग दें. कोरोना के खिलाफ जंग को हर हालत में जीतना है.





Conclusion:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.