ETV Bharat / state

Mothers Day 2023 पर अनन्या ने मां को दिया स्पेशल तोहफा, ICSE बोर्ड की 10वीं में पाए 99.4 फीसद अंक - मदर्स डे 2023

कानपुर की अनन्या ने आईसीएसई बोर्ड की 10वीं में 99.4 फीसद अंक हासिल कर अपनी मां को मदर्स-डे का तोहफा दिया है. इतने अंकों के साथ अनन्या शाक्य ने जिले में टॉप किया है. इस पर अनन्या की मां ने कहा कि मेरी बेटी लाखों में एक है. मेधावी छात्रा ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय शिक्षकों को दिया.

अनन्या ने आईसीएसई बोर्ड 10 वीं में 99.4 फीसद अंक हासिल किए
अनन्या ने आईसीएसई बोर्ड 10 वीं में 99.4 फीसद अंक हासिल किए
author img

By

Published : May 14, 2023, 7:52 PM IST

अनन्या ने आईसीएसई बोर्ड 10 वीं में 99.4 फीसद अंक हासिल किए

कानपुर: मदर्स-डे के दिन जैसे ही राणा प्रताप नगर निवासी मंजू शाक्य को यह पता लगा कि आईसीएसई बोर्ड की ओर से जो 10वीं के परिणाम जारी किए गए हैं, उनमें उनकी बेटी अनन्या सिंह को 99.4 फीसद अंक मिले हैं और वह टॉपर्स की श्रेणी में है, तो वह खुशी से झूम उठीं. उन्होंने कहा, मदर्स-डे पर एक मां के लिए बेटी की ओर से मुझे स्पेशल तोहफा मिला है.

शहर के अवधपुरी स्थित डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर की छात्रा अनन्या सिंह ने बताया कि उन्होंने स्कूल की पढ़ाई पर ही पूरा फोकस रखा. अगर किसी तरह की मन में कोई उलझन लगी, तो उसे शिक्षकों से संवाद कर दूर करा लिया. अनन्या कहती हैं, कि उनके ऊपर किसी तरह का कोई दबाव नहीं था. तैयारी से लेकर परिणाम तक हर कदम पर अनन्या का शिक्षकों ने साथ दिया. इसके साथ ही अनन्या ने अपने हुनर से सफलता का परचम लहरा दिया. अनन्या के पिता मनीष शाक्य सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं. बेटी की इस उपलब्धि पर माता-पिता तो खुश हैं ही, स्कूल की प्रधानाचार्य उर्वशी बाजपेई ने भी अनन्या को उसके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं.

अरिजित सिंह के गाने सुनना व शतरंज खेलना अच्छा लगता है: मेधावी छात्रा से जब यह सवाल किया गया, कि आखिर उसे पढ़ाई के अलावा क्या अच्छा लगता है? तो जवाब में अनन्या ने कहा कि उसे अरिजित सिंह के गाने सुनना अच्छा लगता है और शतरंज खेलना खूब पसंद है. भविष्य में करियर को लेकर क्या सोचा है? इस सवाल के जवाब में अनन्या ने कहा कि फिलहाल शार्ट टर्म गोल्स में सबसे पहले 12वीं में बेहतर प्रदर्शन करना है. अनन्या को गणित, कंप्यूटर व सोशल स्टडीज में 100 में से 100 अंक मिले.

यह भी पढ़ें: CISCE Result 2023 Live Updates : CISCE की 10वीं, 12वीं के नतीजे घोषित, ऐसे चेक करें रिजल्ट

अनन्या ने आईसीएसई बोर्ड 10 वीं में 99.4 फीसद अंक हासिल किए

कानपुर: मदर्स-डे के दिन जैसे ही राणा प्रताप नगर निवासी मंजू शाक्य को यह पता लगा कि आईसीएसई बोर्ड की ओर से जो 10वीं के परिणाम जारी किए गए हैं, उनमें उनकी बेटी अनन्या सिंह को 99.4 फीसद अंक मिले हैं और वह टॉपर्स की श्रेणी में है, तो वह खुशी से झूम उठीं. उन्होंने कहा, मदर्स-डे पर एक मां के लिए बेटी की ओर से मुझे स्पेशल तोहफा मिला है.

शहर के अवधपुरी स्थित डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर की छात्रा अनन्या सिंह ने बताया कि उन्होंने स्कूल की पढ़ाई पर ही पूरा फोकस रखा. अगर किसी तरह की मन में कोई उलझन लगी, तो उसे शिक्षकों से संवाद कर दूर करा लिया. अनन्या कहती हैं, कि उनके ऊपर किसी तरह का कोई दबाव नहीं था. तैयारी से लेकर परिणाम तक हर कदम पर अनन्या का शिक्षकों ने साथ दिया. इसके साथ ही अनन्या ने अपने हुनर से सफलता का परचम लहरा दिया. अनन्या के पिता मनीष शाक्य सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं. बेटी की इस उपलब्धि पर माता-पिता तो खुश हैं ही, स्कूल की प्रधानाचार्य उर्वशी बाजपेई ने भी अनन्या को उसके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं.

अरिजित सिंह के गाने सुनना व शतरंज खेलना अच्छा लगता है: मेधावी छात्रा से जब यह सवाल किया गया, कि आखिर उसे पढ़ाई के अलावा क्या अच्छा लगता है? तो जवाब में अनन्या ने कहा कि उसे अरिजित सिंह के गाने सुनना अच्छा लगता है और शतरंज खेलना खूब पसंद है. भविष्य में करियर को लेकर क्या सोचा है? इस सवाल के जवाब में अनन्या ने कहा कि फिलहाल शार्ट टर्म गोल्स में सबसे पहले 12वीं में बेहतर प्रदर्शन करना है. अनन्या को गणित, कंप्यूटर व सोशल स्टडीज में 100 में से 100 अंक मिले.

यह भी पढ़ें: CISCE Result 2023 Live Updates : CISCE की 10वीं, 12वीं के नतीजे घोषित, ऐसे चेक करें रिजल्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.