कानपुर: शहर में उद्यमियों की लंबे समय से यह मांग थी कि उनके लिए एक ऐसा सेंटर होना चाहिए जहां वह अपनी बैठकें कर सकें. उत्पादों की प्रदर्शनी लगा सकें. निवेशकों के साथ संवाद कर सकें. इस बात को ध्यान में रखते हुए जिले के प्रशासनिक अफसरों ने चुन्नीगंज में 80 करोड़ रुपये की लागत से कन्वेंशन सेंटर बनवाना शुरू कर दिया.
शुक्रवार को शहर में विकास कार्यों की समीक्षा करने आए प्रमुख सचिव, नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग अनुराग श्रीवास्तव ने जब इस सेंटर को देखा तो उसकी खूबियों को सराहा. डीएम विशाख जी अय्यर ने उन्हें बताया कि भवन को ग्रीन बिल्डिंग के रूप में डिजाइन किया गया है. उन्होंने कहा यह कन्वेंशन सेंटर कानपुर की एक प्रतिष्ठित परियोजना है, जो कानपुर शहर और क्षेत्र में कला, संस्कृति, व्यापार और उद्योग को बढ़ावा देने के लिए 'सेंट्रल एक्टिविटी हब' होगा.
उन्होंने कहा कि इस परियोजना की कुल लागत 80 करोड़ है. इसमें से 67.41 करोड़ का कार्य बहुमंजिला भवन के निर्माण के लिए है. जिसमें अत्याधुनिक सभागार, प्रदर्शनी हॉल, सम्मेलन कक्ष, 100 क्षमता बैठक कक्ष, अतिथि कमरे, फ़ूड कोर्ट, कवर्ड पार्किंग, व्यावसायिक दुकानें, व्यापार केंद्र, रेस्टोरेंट आदि शामिल है. वहीं नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने बताया छत पर लगे सोलर पैनल के साथ पूरा भवन एनर्जी एफिशिएंट होगा, जिससे बेसिक लाइटिंग की जाएगी. इसे सितंबर 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा. इस मौके पर एमएचपीएल के वरिष्ठ अधिकारी प्रणीत अग्रवाल भी मौजूद रहे.
ऐसे काम करिए, जिससे जनता खुश रहे: प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने सभी प्रशासनिक अफसरों से कहा, कि ऐसे काम करिए जिससे जनता को राहत मिले. जिन क्षेत्रों में जलभराव है, वहां जरूरी दवाओं का छिड़काव कराएं. इसी तरह दीपावली पर बिजली की कटौती न हो, इसका ध्यान रखें. सड़क पर जो गोवंश हैं उन्हें गोशालाओं में ले जाने का प्रबंध कराएं. अगर लोग परेशान होंगे तो कार्रवाई भी होगी.
यह भी पढ़ें: दीपावली और छठ पूजा पर रेलवे चला रहा पूजा स्पेशल ट्रेनें, स्पेशल ट्रेनों में बर्थ खाली