कानपुर: जनपद में लगातार कोरोना संक्रमण में तेजी आ रही है. इसे देखते हुए जिलाधिकारी ने नगर वासियों से जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील की. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के भी निर्देश दिए गए. इसके बाद से स्वास्थ्य कर्मियों, आला अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
दरअसल, कानपुर नगर में लोग बेवजह घरों से बाहर निकल रहे हैं. इसकी वजह से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ते जा रहा है. इसी को लेकर आज कानपुर के जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने कानपुर वासियों से अपील की है कि बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकले. वरना अपने घरों में ही रहे.
डीएम डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि जनपद में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसे देखते हुए लोगों से अपील की गई है कि बहुत ही ज्यादा जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकले. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. वहीं उन्होंने बताया कि घर से बाहर बिना मास्क के निकलने पर जुर्माना लगाया जाएगा. भीड़ भरी जगहों में प्रोटोकॉल का उल्लघंन करने पर भी जुर्माना हो सकता है.
डीएम ने लोगों से अपील है कि सुरक्षित रहिए, संक्रमण से बचिए. दूसरों को बचाने में अपना योगदान दें. यदि आपको कहीं किसी तरह के लक्षण नजर आ रहे हैं तो जांच कराने में किसी तरह की देरी न करें. शहर में 32 स्थानों में कोविड जांच कराने के लिए केंद्र बनाए गए हैं. साथ ही कंट्रोल रूम के माध्यम से अपनी समस्या बता सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- विकास दुबे का दूसरा नाम था 'जल्लाद', चश्मदीद मनु का वीडियो वायरल