कानपुर: अभी तक शहर के चिड़ियाघर में घूमने आने वाले दर्शक यहां शेर, चीता, भालू, सफेद बाघ समेत कई अन्य वन्यजीवों का तो दीदार करते ही थे, अब वह फिल्मों में दिखने वाले जंगलों का लुत्फ प्राणिउद्यान परिसर के अंदर घूमकर उठा सकेंगे.
दरअसल नए साल पर कानपुर जू में जंगल सफारी की शुरुआत हो गई है. जू के 32 हेक्टेयर में फैले इस जंगल में मौजूद अजगर, मगरमच्छ और विदेशी पक्षियों को अब दर्शक बेहद पास से देख सकेंगे. हालांकि दर्शकों को शांत वातावरण और शालीनता का ध्यान रखना होगा और जू प्रशासन की ओर से मौजूद गाइड उन्हें हर छोटी-बड़ी जानकारी देगा.
जू के निदेशक केके सिंह कहना है कि इस जंगल सफारी की हरियाली ऐसी है कि हर कोई इससे आकर्षित होता है. 18 हेक्टेयर में फैली झील के बीचोबीच जब कारमोरेंट, ओपेन बिल स्टार्क, पेंटेड स्टार्क जैसे विदेशी पक्षी अपने बच्चों को खाना खिलाते दिखते हैं. मानो एक पल के लिए ऐसा लगता है कि जैसे हम विदेश में किसी झील को निहार रहे हों. इसी तरह विदेशों में जिस तरह समुद्र किनारे मगरमच्छ व अजगर सनबाथ करते हैं. ठीक उसी तरह का नजारा अब कानपुर जू में दर्शक देख सकेंगे.
ये भी पढ़ेंः Lohri Celebration 2023 : आगरा में लोहड़ी पर्व पर लोगों ने जमकर पाया गिद्दा, दी लख-लख बधाईंया
वयस्क के लिए 100 रुपये का टिकट: जू के निदेशक केके सिंह ने बताया कि जंगल सफारी में एडल्ट के लिए जहां टिकट 100 रुपये का है, तो वहीं पांच से 12 साल तक के बच्चों के लिए टिकट महज 50 रुपये का है. प्रवेश तभी मिलेगा जब 10 लोगों का ग्रुप बन जाएगा. इसके अलावा दर्शकों को कोविड-19 से जुड़ी सभी गाइडलाइंस का भी पालन करना होगा. उन्होंने दावा किया कि इस जंगल सफारी के अंदर का माहौल दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक होगा.
ये भी पढ़ेंः Ganga Vilas Cruise: गाजीपुर पहुंचा गंगा विलास क्रूज, सैलानियों का हुआ भव्य स्वागत