ETV Bharat / state

कड़ी में निगरानी के बीच शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई जुमे की नमाज - Juma prayer

प्रदेश में शुक्रवार को जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. जुमे की नमाज के दौरान बड़ी संख्या पुलिस बल तैनात रहा.

कड़ी में निगरानी के बीच शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई जुमे की नमाज
कड़ी में निगरानी के बीच शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई जुमे की नमाज
author img

By

Published : Jun 24, 2022, 5:09 PM IST

Updated : Jun 24, 2022, 5:23 PM IST

कानपुर/फिरोजाबाद(ईटीवी भारत डेस्क) : कानपुर में शुक्रवार को जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई. शहर में कहीं भी उपद्रव और हिंसा जैसी गतिविधियां नहीं हुईं. नमाज के दौरान शहर भर में पुलिस का कड़ा पहरा रहा. किसी भी प्रकार की अनहोनी घटनाओं से निपटने के लिए जिला प्रशासन कड़े इंतजाम किए थे. सद्भावना चौकी में स्वयं जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए मौजूद रहे.

सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे की निगरानी में रहा शहर
बीते 3 जून को कानपुर में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा से सबक लेकर प्रदेश भर की पुलिस अलर्ट है. इसी क्रम में आज कानपुर में जुमे की नमाज के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा रहा. इसके अलावा शहर के संदिग्ध इलाकों में ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई. साथ ही शहर के प्रमुख स्थानों पर वीडियो रिकार्डिंग भी कराई गई. किसी भी अनहोनी घटना से निपटने के लिए पूरे शहर में 2,000 सिविल डिफेंस" के वालंटियर्स और 1,834 नवनियुक्त "पुलिस युवा मित्र" तैनात रहे.

कानपुर में शांतिपूर्ण तरीके से अदा हुई जुमे की नमाज

फिरोजाबाद में तीसरी आंख से पुलिस ने रखी नजर
शुक्रवार को फिरोजाबाद में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. इस दौरान जनपद में कहीं भी हिंसा और उपद्रव जैसी गतिविधियां नहीं हुईं. हालांकि सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से जनपद में पुलिस का पहरा रहा. जनपद के संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने ड्रोन कैमरे से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी. संवेदनशील इलाकों में अर्धसैनिक बल भी तैनात किया गया था. जिले की सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीएम-एसपी के अलावा कई थानों की पुलिस संवेदनशील इलाकों में भ्रमण करती रही.

गौरतलब है कि बीते 3 जून को कानपुर और 10 जून को प्रयागराज में हिंसा हुई थी. इस घटना के बाद प्रदेश के 24 जिलों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया था. संवेदनशील जिलों की लिस्ट में फिरोजाबाद भी शामिल है. इसलिए शुक्रवार को जुमे की नमाज के दिन सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे.

पुरानी घटना से सबक लेकर सतर्क रही प्रयागराज पुलिस
प्रयागराज के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के अटाला इलाके में बीते 10 जून को पथराव और आगजनी हुई थी. इस घटना के बाद जिले में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे. शुक्रवार को जुमे की नमाज से पहले अटाला इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. वहीं नमाज के वक्त आईजी, डीएम व एसएसपी ने अटाला इलाके का निरीक्षण करके सुरक्षा व्यवस्था जांची.

जुमे की नमाज के दिन सतर्क रही प्रयागराज पुलिस
जुमे की नमाज के दिन सतर्क रही प्रयागराज पुलिस

पुलिस की कड़ी निगरानी के बीच शांतिपूर्ण तरीके से जुमे की नमाज अदा की गई. इस दौरान कोई भी अनावश्यक गतिविधियां नहीं हुईं. हालांकि जनपद के संवेदनशील इलाकों एवं मस्जिदों के आस-पास पुलिस, पीएसी और आरएएफ के जवानों की तैनाती की गई थी. इसके साथ ही ड्रोन कैमरे से भी पुलिस निगरानी कर रही थी. आईजी राकेश सिंह के साथ ही डीएम संजय खत्री और एसएसपी अजय कुमार लगातार अटाला इलाके में फोर्स के साथ मार्च करते हुए दिखे. जामा मस्जिद से लेकर शहर की दूसरी मस्जिदों में शांतिपूर्ण ढंग से नमाज होने के बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली.

इसे पढ़ें- कानपुर हिंसा: मुख्तार बाबा ने उगले कई राज, रुपये देकर बुलाए गये थे पत्थरबाज

कानपुर/फिरोजाबाद(ईटीवी भारत डेस्क) : कानपुर में शुक्रवार को जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई. शहर में कहीं भी उपद्रव और हिंसा जैसी गतिविधियां नहीं हुईं. नमाज के दौरान शहर भर में पुलिस का कड़ा पहरा रहा. किसी भी प्रकार की अनहोनी घटनाओं से निपटने के लिए जिला प्रशासन कड़े इंतजाम किए थे. सद्भावना चौकी में स्वयं जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए मौजूद रहे.

सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे की निगरानी में रहा शहर
बीते 3 जून को कानपुर में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा से सबक लेकर प्रदेश भर की पुलिस अलर्ट है. इसी क्रम में आज कानपुर में जुमे की नमाज के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा रहा. इसके अलावा शहर के संदिग्ध इलाकों में ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई. साथ ही शहर के प्रमुख स्थानों पर वीडियो रिकार्डिंग भी कराई गई. किसी भी अनहोनी घटना से निपटने के लिए पूरे शहर में 2,000 सिविल डिफेंस" के वालंटियर्स और 1,834 नवनियुक्त "पुलिस युवा मित्र" तैनात रहे.

कानपुर में शांतिपूर्ण तरीके से अदा हुई जुमे की नमाज

फिरोजाबाद में तीसरी आंख से पुलिस ने रखी नजर
शुक्रवार को फिरोजाबाद में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. इस दौरान जनपद में कहीं भी हिंसा और उपद्रव जैसी गतिविधियां नहीं हुईं. हालांकि सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से जनपद में पुलिस का पहरा रहा. जनपद के संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने ड्रोन कैमरे से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी. संवेदनशील इलाकों में अर्धसैनिक बल भी तैनात किया गया था. जिले की सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीएम-एसपी के अलावा कई थानों की पुलिस संवेदनशील इलाकों में भ्रमण करती रही.

गौरतलब है कि बीते 3 जून को कानपुर और 10 जून को प्रयागराज में हिंसा हुई थी. इस घटना के बाद प्रदेश के 24 जिलों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया था. संवेदनशील जिलों की लिस्ट में फिरोजाबाद भी शामिल है. इसलिए शुक्रवार को जुमे की नमाज के दिन सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे.

पुरानी घटना से सबक लेकर सतर्क रही प्रयागराज पुलिस
प्रयागराज के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के अटाला इलाके में बीते 10 जून को पथराव और आगजनी हुई थी. इस घटना के बाद जिले में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे. शुक्रवार को जुमे की नमाज से पहले अटाला इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. वहीं नमाज के वक्त आईजी, डीएम व एसएसपी ने अटाला इलाके का निरीक्षण करके सुरक्षा व्यवस्था जांची.

जुमे की नमाज के दिन सतर्क रही प्रयागराज पुलिस
जुमे की नमाज के दिन सतर्क रही प्रयागराज पुलिस

पुलिस की कड़ी निगरानी के बीच शांतिपूर्ण तरीके से जुमे की नमाज अदा की गई. इस दौरान कोई भी अनावश्यक गतिविधियां नहीं हुईं. हालांकि जनपद के संवेदनशील इलाकों एवं मस्जिदों के आस-पास पुलिस, पीएसी और आरएएफ के जवानों की तैनाती की गई थी. इसके साथ ही ड्रोन कैमरे से भी पुलिस निगरानी कर रही थी. आईजी राकेश सिंह के साथ ही डीएम संजय खत्री और एसएसपी अजय कुमार लगातार अटाला इलाके में फोर्स के साथ मार्च करते हुए दिखे. जामा मस्जिद से लेकर शहर की दूसरी मस्जिदों में शांतिपूर्ण ढंग से नमाज होने के बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली.

इसे पढ़ें- कानपुर हिंसा: मुख्तार बाबा ने उगले कई राज, रुपये देकर बुलाए गये थे पत्थरबाज

Last Updated : Jun 24, 2022, 5:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.