कानपुर: घाटमपुर तहसील में स्थित कैप्टन सुखवासी सिंह स्मारक जनता महाविद्यालय में रविवार को जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पहुंचे जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ लल्लन सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने घाटमपुर की जनता से पार्टी के लिए आगामी लोकसभा चुनाव के लिए समर्थन मांगा.
घाटमपुर नगर में स्थित कैप्टन सुखवासी सिंह स्मारक जनता महाविद्यालय में जनता दल यूनाइटेड द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ लल्लन सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान कार्यक्रम संयोजक इंजीनियर रवि सचान ने 51 किलो की माला पहनाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ लल्लन सिंह समेत सभी अतिथियों का स्वागत किया. उन्होंने मंच पर उपस्थित सभी अथितियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया.
महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी सिंह ने कहा कि सरकार ने संसद में महिलाओं को आरक्षण नहीं दिया है. सिर्फ तीन महिलाओं को सरकार में मंत्री बनाया गया है, जिससे सरकार द्वारा महिलाओं को आरक्षण देने का दावा हवा हवाई साबित हो रहा है. वहीं, उन्होंने कहा कि शराब बंदी पर महिलाओं को सहमति देनी चाहिए.
जनता दल यूनाइटेड पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतेंद्र पटेल ने घाटमपुर की प्रमुख समस्याएं बताईं. उन्होंने कहा कि घाटमपुर में किसान अन्ना मवेशियों से फसलों को बचाने के लिए खेतों में रात भर जागते हैं. वहीं, उन्होंने बताया कि रामसारी स्थित चीनी मिल भी कई वर्षों से बंद है.
यह भी पढ़ें: सहारनपुर में बोले रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव, देवबंद स्टेशन को पर्यटन स्थल की तर्ज पर बनाया जाएगा
जनता दल यूनाइटेड पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ लल्लन सिंह ने कहा कि 2016 में नीतीश कुमार घाटमपुर आए थे. घाटमपुर में चुनाव लड़ना पार्टी की भूल थी. लेकिन, अब ऐसी भूल नहीं होगी. 2017 में भारतीय जनता पार्टी के साथ बिहार में महागठबंधन हुआ था. 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 42 जनसभा की थीं. इसके बाद नीतीश मुख्यमंत्री बने थे. बिहार में विकास की दर 13 प्रतिशत है. कृषि रोड मैप के तहत नीतीश सरकार किसानों को बढ़ावा दे रही है. वहीं, उन्होंने अग्निवीर योजना पर भी निशाना साधा.