कानपुरः भारतीय जनता पार्टी की ओर से रविवार को जन विश्वास यात्रा निकाली गई. इसमें उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भाग लिया. जन विश्वास यात्रा शहर के कई क्षेत्रों से होते हुए बिठूर पहुंची. डिप्टी सीएम ने नागेश्वर मंदिर में आरती कर पार्टी की जीत के लिए प्रार्थना की.
भाजपा की जन विश्वास यात्रा औद्योगिक नगरी कानपुर में घूमी. इसमें सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शामिल हुए. कानपुर दक्षिण से शुरू हुई यह यात्रा किदवई नगर, गोविंद नगर, महाराजपुर, छावनी, आर्यनगर, सीसामऊ, कल्याणपुर और बिठूर विधानसभा क्षेत्र में घूमी.
बिठूर में यात्रा का समापन हुआ. इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से सरकार बनाने जा रही है. विपक्षी दूर-दूर तक नजर नहीं आएंगे. उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से भगवा लहराएगा.
वह बोले कि भाजपा का हर कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहा है. हमें मेहनत करनी है. सभी के घर जाकर भाजपा के विकास कार्यों को बताना है. उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास विचारधारा के साथ को चलना है.
शहर के जाम में फंसे डिप्टी सीएम
कानपुर आए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की गाड़ी जाम में फंस गई. उनका वाहन निकलवाने के लिए अधिकारियों के पसीने छूट गए. काफी मशक्कत के बाद उनकी गाड़ी जाम से निकल सकी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप