ETV Bharat / state

जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बोले- भाजपा के हर महापौर प्रत्याशी की होगी प्रचंड जीत - कानपुर निकाय चुनाव

कानपुर में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने निकाय चुनाव को लेकर ईटीवी भारत के साथ बातचीत की. इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशियों की बड़ी जीत का दावा किया.

कानपुर पहुंचे जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह.
कानपुर पहुंचे जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह.
author img

By

Published : May 6, 2023, 12:44 PM IST

कानपुर : निकाय चुनाव को लेकर शहर पहुंचे जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि भाजपा के हर महापौर व पार्षद की एकतरफा प्रचंड बहुमत से जीत होगी. शहर आए योगी सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने शनिवार को दावा किया कि नगर निकाय चुनाव में अधिकतर सीटों पर कमल खिलेगा.

शहर के सिंधी कालोनी में एक विशेष वर्ग के लोगों के साथ संवाद के दौरान जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मोदी व योगी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. बताया, कि साल 2014 के बाद से देश के अंदर जहां करोड़ों लोगों को गैस व बिजली के कनेक्शन दिए गए, वहीं जिन गांवों में शौचालय, नल की व्यवस्था नहीं थी, वहां शौचालय बनवाए गए. हर घर तक पानी पहुंचाने का काम जारी है.

उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विश्वास के सिद्धांत पर काम कर रही है. यही कारण है लोगों का मोदी व योगी सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है. इस मौके पर विधायक सुरेंद्र मैथानी, आनंद राजपाल, जगदीश तिवारी, अनूप पचौरी, संजीव पाठक, अक्षय द्विवेदी, अमित खत्री, अनूप अवस्थी समेत कई अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे.

पूर्व सीएम अखिलेश को लेकर सवाल पर कहा कि पूर्व की सरकारें एक वर्ग के लिए काम करती रहीं हैं. मंत्री से यह सवाल किया गया कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव लगातार यह कहते हैं कि उनकी सरकार में सबसे अधिक विकास कार्य हुए और योगी सरकार फेल है?, इस पर जलशक्ति मंत्री ने कहा कि पूर्व सरकारों में केवल एक वर्ग के काम कराए जाते थे. तब भ्रष्टाचार और गुंडई चरम पर थी, लेकिन, मोदी-योगी सरकार में कानून का राज है. लोग पूरी तरह से संतुष्ट हैं. भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी बोली, सपा, कांग्रेस और बसपा एक ही थाली के चट्टे-बट्टे

कानपुर : निकाय चुनाव को लेकर शहर पहुंचे जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि भाजपा के हर महापौर व पार्षद की एकतरफा प्रचंड बहुमत से जीत होगी. शहर आए योगी सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने शनिवार को दावा किया कि नगर निकाय चुनाव में अधिकतर सीटों पर कमल खिलेगा.

शहर के सिंधी कालोनी में एक विशेष वर्ग के लोगों के साथ संवाद के दौरान जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मोदी व योगी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. बताया, कि साल 2014 के बाद से देश के अंदर जहां करोड़ों लोगों को गैस व बिजली के कनेक्शन दिए गए, वहीं जिन गांवों में शौचालय, नल की व्यवस्था नहीं थी, वहां शौचालय बनवाए गए. हर घर तक पानी पहुंचाने का काम जारी है.

उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विश्वास के सिद्धांत पर काम कर रही है. यही कारण है लोगों का मोदी व योगी सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है. इस मौके पर विधायक सुरेंद्र मैथानी, आनंद राजपाल, जगदीश तिवारी, अनूप पचौरी, संजीव पाठक, अक्षय द्विवेदी, अमित खत्री, अनूप अवस्थी समेत कई अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे.

पूर्व सीएम अखिलेश को लेकर सवाल पर कहा कि पूर्व की सरकारें एक वर्ग के लिए काम करती रहीं हैं. मंत्री से यह सवाल किया गया कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव लगातार यह कहते हैं कि उनकी सरकार में सबसे अधिक विकास कार्य हुए और योगी सरकार फेल है?, इस पर जलशक्ति मंत्री ने कहा कि पूर्व सरकारों में केवल एक वर्ग के काम कराए जाते थे. तब भ्रष्टाचार और गुंडई चरम पर थी, लेकिन, मोदी-योगी सरकार में कानून का राज है. लोग पूरी तरह से संतुष्ट हैं. भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी बोली, सपा, कांग्रेस और बसपा एक ही थाली के चट्टे-बट्टे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.