कानपुर: बुधवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत कानपुर पहुंचे, उनके साथ प्रदेश के जल शक्ति विभाग के मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह भी मौजूद रहे. उन्होंने सीएसए कॉलेज, अटल घाट और गंगा का निरीक्षण किया, गंगा योजना की प्रगति देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 दिसम्बर को कानपुर आ रहे हैं.
अविरल होंगी गंगा
मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया की प्रधानमंत्री जी की इच्छा थी कि नेशनल गंगा कॉउन्सिल की बैठक गंगा के किनारे हो. प्रधानमंत्री जी ने इसके लिए कानपुर जिले को बैठक के लिए तय किया. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री जी स्वयं नेशनल कॉउन्सिल के चेयरमैन हैं और गंगा प्रवाह क्षेत्रो से जुड़े हुए राज्यों के मुख्यमंत्री और देश की सरकार के लगभग दस कैबिनेट मिनिस्टर इसके सदस्य हैं.
इसे भी पढ़ें - गोधरा दंगा : गुजरात विधान सभा में रखी गई नानावती आयोग की रिपोर्ट, मोदी को क्लीन चिट
गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि एक बड़े प्लेटफार्म पर गंगा को निर्मल और अविरल करने की दिशा में पिछले पांच वर्षों में जो कार्य हुआ है, उसकी समीक्षा के साथ आगे किस गति और दिशा में कार्य करना है, इस विषय पर चर्चा की जाएगी.