कानपुर: पूरे देश भर में कोरोना का कहर लगातार जारी है. लगभग पचास हजार के करीब मरीज अब तक सामने आ चुके हैं. इन सभी मरीजों के इलाज के लिए कई हॉस्पिटल चिन्हित किए गए हैं और कई क्वारंटीन सेंटर भी बनाए गए हैं. वहीं अब कानपुर जिला प्रशासन ने रेलवे विभाग को रेलवे कोचेस में क्वरंटाइन सेंटर और स्वास्थ्य केंद्र बनाने के आदेश दिए हैं, जिसके बाद रेलवे कोचेस को बनाने में काम तेज कर दिया है.
कानपुर में भी ट्रेन कोचस बनेगें आइसोलेशन वार्ड
कोरोना पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए जहां सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाये गए हैं. वहीं रेलवे विभाग ने भी अनोखी पहल की शुरुआत की है. कानपुर में एक ट्रेन के तीस कोचेस को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किया जा रहा है.
हर कोच में 8 मरीजों के रूकने की है व्यवस्था
कानपुर सेंट्रल स्टेशन के उप यातायात प्रबंधक हिमांशू शेखर ने बताया कि तीस कोचेस को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किया जा रहा है. प्रत्येक कोच में आठ मरीजों के रुकने की व्यवस्था होगी. कोच के केबिन में पैरामेडिकल स्टॉफ के साथ आक्सीजन की पूरी व्यवस्था रहेगी. कोच में टॉयलेट है उसको वॉशरूम में तब्दील किया जा रहा है,जिससे किसी भी मरीज को परेशानी ना हो.