ETV Bharat / state

भ्रष्टाचार के मामले में इंस्पेक्टर और कांस्टेबल निलंबित - कानपुर में अपराध

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में भ्रष्टाचार के एक मामले में पुलिस कमिश्नर ने एक इंस्पेक्टर और एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है. इन दोनों की खिलाफ जांच की जा रही है.

कानपुर
कानपुर
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 9:24 PM IST

कानपुरः जिले में कमिश्नरी लागू होने के बाद आए कमिश्नर असीम अरुण की पुलिस पर पहली बड़ी कार्रवाई हुई है. भ्रष्टाचार के आरोप में कमिश्नर असीम अरुण ने कल्याणपुर थाने के इंस्पेक्टर जनार्दन प्रताप सिंह और कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है. आपको बता दें कि यह पुलिस कमिश्नर बनने के बाद से सबसे बड़ी कार्रवाई है. निलंबित दोनों पुलिसकर्मियों पर बियर शॉप में भ्रष्टाचार का आरोप लगा था जिसकी जांच चल रही थी. प्रथम दृष्यता दोनों ही दोषी पाये गए थे.

एक लाख रुपये घूस का आरोप
बता दें कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बियर शॉप के मामले में कल्याणपुर इंस्पेक्टर और कांस्टेबल पर एक लाख रुपये घूस लेने का आरोप लगा था. इसकी जांच अपर पुलिस उपायुक्त अभिषेक अग्रवाल द्वारा की गई. जांच में प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने पर कल्याणपुर इंस्पेक्टर जनार्दन प्रताप सिंह एवं कॉन्स्टेबल धीरेंद्र सिंह को कमिश्नर असीम अरुण ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, वहीं अब प्रकरण की जांच अपर पुलिस उपायुक्त डॉक्टर अनिल कुमार को दी गई है.

इसे भी पढ़ेंः बिकरु कांडः एसआईटी की जांच में 4 सीओ की मिली लापरवाही

ये बोले कमिश्नर
पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने कहा कि कमिश्नरेट में भ्रष्टाचार मामले में पक्षपातपूर्ण कार्रवाई और अपराध गुंडागर्दी को रोकने में असमर्थ पुलिसकर्मियों का कोई स्थान नहीं है. भविष्य में भी इस तरह की शिकायतें पाए जाने पर दोषी पुलिसकर्मियों को दंडित किया जाएगा.

कानपुरः जिले में कमिश्नरी लागू होने के बाद आए कमिश्नर असीम अरुण की पुलिस पर पहली बड़ी कार्रवाई हुई है. भ्रष्टाचार के आरोप में कमिश्नर असीम अरुण ने कल्याणपुर थाने के इंस्पेक्टर जनार्दन प्रताप सिंह और कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है. आपको बता दें कि यह पुलिस कमिश्नर बनने के बाद से सबसे बड़ी कार्रवाई है. निलंबित दोनों पुलिसकर्मियों पर बियर शॉप में भ्रष्टाचार का आरोप लगा था जिसकी जांच चल रही थी. प्रथम दृष्यता दोनों ही दोषी पाये गए थे.

एक लाख रुपये घूस का आरोप
बता दें कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बियर शॉप के मामले में कल्याणपुर इंस्पेक्टर और कांस्टेबल पर एक लाख रुपये घूस लेने का आरोप लगा था. इसकी जांच अपर पुलिस उपायुक्त अभिषेक अग्रवाल द्वारा की गई. जांच में प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने पर कल्याणपुर इंस्पेक्टर जनार्दन प्रताप सिंह एवं कॉन्स्टेबल धीरेंद्र सिंह को कमिश्नर असीम अरुण ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, वहीं अब प्रकरण की जांच अपर पुलिस उपायुक्त डॉक्टर अनिल कुमार को दी गई है.

इसे भी पढ़ेंः बिकरु कांडः एसआईटी की जांच में 4 सीओ की मिली लापरवाही

ये बोले कमिश्नर
पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने कहा कि कमिश्नरेट में भ्रष्टाचार मामले में पक्षपातपूर्ण कार्रवाई और अपराध गुंडागर्दी को रोकने में असमर्थ पुलिसकर्मियों का कोई स्थान नहीं है. भविष्य में भी इस तरह की शिकायतें पाए जाने पर दोषी पुलिसकर्मियों को दंडित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.