कानपुर: महानगर में गुरुवार को उत्तर मध्य रेलवे के उप मुख्य यातायात प्रबंधक हिमांशु शेखर उपाध्याय ने केंद्रीय माल गोदाम सीपीसी का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में उन्होंने सीपीसी माल गोदाम में ड्रेनेज और बन रहे अप्रोच रोड की प्रगति की जानकारी ली. साथ ही सीपीसी माल गोदाम की अन्य व्यवस्थाओं का भी औचक निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान हिमांशु शेखर उपाध्याय ने सारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त बताया. साथ ही अन्य कामों को जल्द से जल्द पूरा होने की बात कही. वहीं सीपीसी माल गोदाम में आए व्यापारी कुलदीप सिंह ने बताया कि गोदाम में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लोड गाड़ियां फंस जाती हैं. गाड़ी के पहिएं टूट जाते हैं. गाड़ी खराब होती है तो 20-20 हजार का खर्चा आता है. बरसात में पानी भर जाता है. सड़क दिखती नहीं है. जो माल एक घंटे में पहुंचना चाहिए, वह माल 4-4 घंटे में पहुंचता है.
हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि प्रगति की जानकारी लेने आया हूं. अवस्थापना बहुत ही खराब है. यहां बहुत कार्य होने हैं, जो धीरे-धीरे शुरु होंगे. फिलहाल जो काम चल रहे हैं, उनकी प्रगति देखी जा रही है. इसके अलावा और क्या बेहतर कर सकते हैं, उसकी योजना बनाई जा रही है.