कानपुरः वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है. लॉक डाउन के कारण सभी उद्योग- धंधो की रफ्तार रुक गई है. ऐसे महौल में दिहाड़ी पर काम करने वाले मजदूरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि लॉकडाउन के समय लोगों को राहत पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा तमाम उपाय किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में कुछ समाजसेवी लोग और संगठन भी लॉक डाउन के समय गरीब व असहाय लोगों की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं.
औद्योगिक इकाइयों ने समाजसेवी लोगों के साथ मिलकर बांटे राहत पैकेट
कोरोना वायरस के बढंते संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में लॉक डाउन है. ऐसे में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मार्केट बंद होने के कारण लोगों को रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुएं खरीदना चुनौती साबित हो रही है. लॉक डाउन के समय में कुछ समाजसेवी लोग आमजन की परेशानियों को कम करने का प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को कानपुर जिले में लोगों को राहत देने के लिए कुछ औद्योगिक इकाइयों ने हाथ बढ़ाया है. इन औद्योगिक संगठनों ने लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कानपुर जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्म देव राम तिवारी को खाने की वस्तुओं के पांच सौ पैकेट सौंपे.
इसे पढ़ें- कानपुर: कोरोना पॉजिटिव 6 मरीज हुए ठीक, पुष्प वर्षा कर दी गई विदाई