कानपुर: जबलपुर से हरिद्वार तक 6 जनवरी से 31 मार्च तक त्योहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा. यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल स्टेशन से होकर गुजरेगी. जबलपुर से ट्रेन संख्या 02191 6 जनवरी से प्रत्येक बुधवार को 31 मार्च तक चलेगी. जबलपुर से शाम 6:55 बजे चलकर यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर देर रात 3:30 बजे पहुंचेगी और हरिद्वार दोपहर 2:05 बजे पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन संख्या 02192 हरिद्वार से प्रत्येक गुरुवार को यानी 7 जनवरी से एक अप्रैल तक चलेगी. ट्रेन हरिद्वार से शाम 4:20 बजे छूटेगी और कानपुर सेंट्रल स्टेशन देर रात 3:10 बजे पहुंचेगी. जबलपुर सुबह 11:15 बजे पहुंचेगी.
इन ट्रेनों का फेरा बढ़ाया गया
कानपुर सेंट्रल स्टेशन से गुजरने वाली दो जोड़ी ट्रेनों का संचालन अब आगे बढ़ा दिया गया है. भुवनेश्वर से आनंद विहार टर्मिनल स्टेशन तक चलने वाली उड़ीसा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (02819) भुवनेश्वर से तीन जनवरी से 31 जनवरी तक प्रत्येक बुधवार और रविवार को संचालित होती रहेगी.
वहीं वापसी में यह ट्रेन 02820 आनंद विहार से 5 जनवरी से 2 फरवरी तक प्रत्येक शुक्रवार और मंगलवार को चलती रहेगी. वहीं कानपुर सेंट्रल से प्रयागराज होते हुए एलटीटी तक जाने वाली स्पेशल ट्रेन का संचालन 1 जनवरी से बढ़ाकर 29 जनवरी तक कर दिया गया है. यह ट्रेन संख्या 04151 हर शुक्रवार कानपुर सेंट्रल से दोपहर 3:45 बजे चलकर एलटीटी दूसरे दिन दोपहर 3:30 बजे पहुंचेगी, जबकि वापसी में ट्रेन संख्या 04152 हर शनिवार की शाम 4:55 बजे चलेगी और दूसरे दिन दोपहर 3:25 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी.