कानपुर : होली का त्यौहार नजदीक आते ही ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों की टिकट को लेकर मारामारी शुरू हो गई है. दरअसल, कोरोना काल में ट्रेनों की संख्या बहुत कम है और लगातार ट्रेनों में यात्री लोड बढ़ रहा है. इसे देखते हुए रेलवे ने कानपुर सेंट्रल से होकर जाने वाली 5 ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए हैं. इनमें पुणे-लखनऊ,
भुवनेश्वर-आनंद विहार, पुणे-गोरखपुर, एलटीटी-लखनऊ और एलटीटी-गोरखपुर स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं. ये सभी ट्रेनें जून महीने तक चलाई जाएंगी.
इसे भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- कितनी पीढ़ियों तक जारी रहेगा आरक्षण
बता दें कि ट्रेन संख्या 02819 भुवनेश्वर आनंद विहार अब 30 जून तक चलाई जाएगी, जबकि वापसी में यह ट्रेन 2 जुलाई तक चलेगी. ट्रेन संख्या 01407 पुणे लखनऊ ट्रेन को 29 जून तक चलाया जाएगा, जबकि वापसी में यह ट्रेन लखनऊ से पुणे 1 जुलाई तक चलेगी. ट्रेन संख्या 02107 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से लखनऊ ट्रेन को 30 जून तक चलाया जाएगा, जबकि वापसी में यह ट्रेन लखनऊ से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए 1 जुलाई तक चलेगी. ट्रेन संख्या 02031 पुणे गोरखपुर 29 जून तक चलाई जाएगी, जबकि वापसी में यह ट्रेन गोरखपुर से पुणे 1 जुलाई तक चलेगी. इसके अलावा ट्रेन संख्या 01079 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से गोरखपुर 1 जुलाई तक चलेगी.