कानपुर: शहर में जहां यूपी टी-20 लीग का समापन हुआ. वहीं रविवार को पीएम मोदी के जन्मदिन पर नगर निगम की ओर से पहली बार इंडियन स्वच्छता लीग की शुरुआत हुई. पहली बार होने वाली इस लीग में कानपुर योद्धास की कप्तान जहां महापौर प्रमिला पांडेय होंगी, वहीं नगर आयुक्त इस लीग की अध्यक्षता करेंगे. इस लीग का मकसद शहर के 110 वार्डों में हर गली को साफ-सुथरा करना है. नगर निगम में शुक्रवार को मेयर प्रमिला पांडेय व नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन की मौजूदगी में लीग का लोगो लांच किया गया था. मेयर प्रमिला पांडेय ने इस मौके पर कहा कि लीग के तहत 17 सितंबर से लेकर दो अक्टूबर तक शहर को साफ-सुथरा करने के लिए नगर निगम के अफसर व कर्मी रात-दिन एक करके काम करेंगे.
सभी योद्धाओं को करूंगी सम्मानः महापौर प्रमिला पांडेय ने नगर निगम में पत्रकारों से वार्ता के दौरान बताया कि जब दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही थी, तब हमारे सफाई योद्धा शहर को साफ कर रहे थे. उन्होंने अपने काम के दौरान अपनी जान की परवाह तक नहीं की. उन लाशों को घाट तक पहुंचाया, जिन्हें उनके परिवार वाले नहीं छूने को तैयार थे. उन सभी योद्धाओं का मैं सम्मान करूंगी, उन्हें लड्डू खिलाकर उनका मुंह मीठा कराऊंगी. पीएम मोदी के जन्मदिन पर होने वाली इस कवायद से जन-जन तक यह संदेश पहुंचाऊंगी कि हम अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का भी सम्मान करते हैं.
हर वार्ड में सफाई बनेगी नजीर: महापौर प्रमिला पांडेय ने कहा, कि दो अक्टूबर को गांधी जयंती है. उससे पहले शहर के सभी 110 वार्डों में जो सफाई अभियान चलेगा, वह पूरे सूबे के लिए नजीर बनेगा. इसके लिए हमारी पूरी तैयारी है. हमारी टीम मेहनत से रात दिन एक करने के लिए मुस्तैद है. स्वच्छता लीग लोगो की लांचिंग के दौरान नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन भी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें-आईआईटी कानपुर में तैयार हुआ नमः गेम, खेलते-खेलते महाभारत और रामायण का पाठ पढ़ेंगे युवा