कानपुर: बीते दिनों गुड़गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. मृतक के घर पर एक धमकी भरा पत्र मिला था, जिसमें लिखा था कि तुम्हारे बेटे को मैंने तंत्र विद्या करके मारा है और अब पूरे घर का सर्वनाश कर दूंगा. परिजनों का आरोप है कि रतनपुर में रहने वाले एक तांत्रिक ने वह पत्र भेजा है. परिजनों ने पनकी थाने में तांत्रिक के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है.
- पनकी थाना क्षेत्र के रहने वाले राजेश का बेटा ऋषभ गुड़गांव में रहता था.
- पिछले दिनों ऋषभ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी.
- ऋषभ की मौत होने के कुछ दिन बाद राजेश के घर पर पोस्ट आफिस से एक पत्र आया.
- राजेश ने पत्र को पढ़ा तो उसमें लिखा था कि तुम्हारे बेटे को तंत्र विद्या से मैंने मारा है और अब तुम्हारे पूरे परिवार का सर्वनाश कर दूंगा.
- मृतक ऋषभ के परिजन उस पत्र को लेकर परेशान थे, लेकिन कुछ दिनों बाद एक और पत्र मिला, जिसमें लिखा था कि तुम्हारे दूसरे बेटे की मौत होने वाली है.
- पत्र में लिखे शब्द और राइटिंग को देख जब ऋषभ के परिजनों को शक हुआ तो उन्होंने ऋषभ की जन्मकुंडली निकालकर राइटिंग की मिलान कराने के लिए फोरेंसिक लैब ले गए.
- जन्मकुंडली और पत्र की राइटिंग दोनों एक ही तरह की थी और उसको बनाने वाला पंडित बिहारी लाल था.
- मृतक ऋषभ के परिजनों ने पंडित बिहारी लाल तिवारी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है, जिस पर पुलिस जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें- फिर बोले इकबाल अंसारी, 'मस्जिद के साथ बने स्कूल, पढ़ेंगे हिंदू-मुसलमानों के बच्चे'