कानपुर : सीएम के सलाहकार अवनीश अवस्थी गुरुवार को शहर पहुंचे. उन्होंने द स्पोर्ट्स हब मॉडल में राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया. कहा कि वह द स्पोर्ट्स हब के संचालन संबंधी गतिविधियों में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ से बात करेंगे.
द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) मॉडल में पहुंचे सीएम के सलाहकार व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी ने 70वीं स्टैग राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया. कहा कि इस तरह का मॉडल बहुत ही शानदार है. यहां एक छत के नीचे 20 से अधिक इंडोर खेलों का आयोजन किया जा सकता है, साथ ही यहां बच्चों के बीच अमीर और गरीब के बीच की खाई मिटती हुई दिखती है. खेलों को लेकर योगी सरकार में खिलाड़ियों को सीधे डिप्टी एसपी के पद पर नौकरी मिल रही है. वह टीएसएच के संचालन संबंधी गतिविधियों में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए सीएम योगी से बात करेंगे. इस दौरान पीयूष अग्रवाल, प्रणीत अग्रवाल, प्रणव अग्रवाल, पीके श्रीवास्तव, संजीव पाठक, गीता टंडन कपूर आदि मौजूद रहे.
मेरठ में जल्द बनेगी खेल यूनिवर्सिटी : सीएम के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उप्र सरकार की ओर से मेरठ में जल्द ही खेल यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी. खिलाड़ियों के पास विश्व में नाम रोशन करने का मौका मिलेगा. खुद एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुहास एलवाई खेल विभाग में वरिष्ठ अफसर हैं. वह खेलों की हर गतिविधियों को बारीकी से देख रहे हैं और कमियों को दूर कर रहे हैं. उन्होंने बताया, कि ओलंपिक खेलों में जहां खिलाड़ियों को 100 से अधिक मेडल मिले, वहीं पैरा ओलंपिक खेलों में 111 मेडल भारतीय खिलाड़ियों की झोली में आए. उप्र के खिलाड़ियों पर सरकार ने पिछले साल 57 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. बता दें कि टीएसएच में कई सुविधाएं हैं. पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी तक इसकी सराहना कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें : कानपुर टीएसएच में लगेगा नेशनल-इंटरनेशनल टेबल टेनिस खिलाड़ियों का मेला, तीन दिनों तक होगी प्रतियोगिता