कानपुर: एशिया का एक ऐसा मंदिर जो कानपुर से महज 45 किलोमीटर दूर घाटमपुर तहसील में स्थित है, जी हां... हम बात कर रहे है, नौ देवियों में मां के चौथे स्वरूप की...जो कि मां कुष्मांडा देवी के नाम से घाटमपुर में स्थित है. इस मंदिर की मान्यता है कि मंदिर प्रांगण में बने तालाब में स्नान करने के दौरान जो भी भक्त माता के दर्शन करता है, उसकी सभी शारीरिक विपदाएं दूर हो जाती हैं. इतना ही नहीं माता की मूर्ति से निकलने वाले नीर को आंख में लगाने से लोगों की नेत्र विकार की समस्या भी दूर हो जाती है. वहीं, नवरात्रों में माता के दर्शन के लिए दूर-दूर से भक्त आते हैं. कोरोना काल के चलते बीते नवरात्रों में जहां कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए मंदिरों के पट नहीं खुल पाए थे. वहीं क्वार के नवरात्रों में कोरोना का कहर कम हो जाने के चलते सभी मंदिरों के पट खोल दिए गए हैं.
माता का चौथा सिद्धपीठ स्वरूप मां कुष्मांडा देवी का मंदिर एशिया में एक मात्र घाटमपुर में स्थित है. नवरात्रों में माता के दर्शन के लिए लाखों की तादात में दूर-दूर से भक्त आते हैं. मंदिर के पुजारी के अनुसार माता को कुमड़ा बहुत प्रिय है. मंदिर में आए भक्तों द्वारा माता को कुमड़े का भोग लगाया जाता है. नवरात्रों के चौथे दिन मंदिर परिसर में भक्तों के जयकारों की गूंज भी देखने को मिली. वहीं, अगर साज-सज्जा की बात की जाए तो मंदिर परिसर को रोशनी से बिखेर दिया गया है. शाम होते मंदिर का यह नजारा किसी अदभुत छटा से कम नहीं लगता.
मंदिर के पुजारी व लोगों की मानें तो माता कुष्मांडा की नाभि से निकले नीर को आंखों में लगाने मात्र से लोगों की आखों की समस्या दूर हो जाती है. जिन लोगों की आंख की रोशनी को लेकर या आंखों से संबंधित किसी भी प्रकार की दिक्कत होती है तो माता की नाभि से निकले नीर को लगाने मात्र से यह समस्या खत्म हो जाती है. वहीं, मंदिर में जो भी भक्त सच्ची श्रद्धा के साथ माता के दर्शन करता है, माता कुष्मांडा उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं. नवरात्रि के चौथे दिन शाम को भक्तों द्वारा मंदिर प्रांगण में लाखों दीपो का दीपदान भी किया जाता है.
यह भी पढ़ें: Aaj Ka Panchang: जानिए आज का शुभ मुहूर्त, किस राशि में होगा चंद्रमा का संचार
कोरोना काल के चलते मंदिर के बाहर दुकान लगाए दुकानदारों की जहां कोरोना ने कमर तोड़ दी थी, वहीं मंदिरों के पट खुल जाने के चलते दुकानदारों ने राहत की सांस ली है. मंदिर के बाहर मिष्ठान व फूलों की दुकान लगाए बैठे दुकानदारों के चेहरों पर खुशी की लहर देखने को मिल रही है. सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से मंदिर परिसर में जगह-जगह सीसीटीवी लगवा दिए गए हैं. वहीं, मंदिर परिसर में महिला और पुरुष पुलिस तैनात कर दी गई है. पुलिस प्रशासन ने मंदिर परिसर में दर्शन करने आए सभी लोगों पर अपनी पैनी निगाह बनाए रखी है.