कानपुर: आईआईटी कानपुर के कल्चरल फेस्ट अंतराग्नि के अंतिम दिन बॉलीवुड गायिका सुनिधि चौहान ने जमकर धमाल मचाया. देसी गर्ल, कमली और सावा-सावा जैसे हिट गानों के साथ सुंदर और सुरीली आवाज वाली सुनिधि चौहान ने जमकर आईआईटीयंस को नचाया. उन्होंने दर्शकों को कई अविस्मरणीय अनुभव दिए. साथ ही उनकी सुरीली आवाज ने सभी को अपना दीवाना बना लिया.
दरअसल, आईआईटी कानपुर में शुक्रवार यानी 8 अप्रैल से तीन दिवसीय कल्चरल फेस्ट अंतराग्नि -21 का आगाज किया गया था. यह एशिया का सबसे बड़ा इंस्टीट्यूट कल्चर फेस्ट है. इसमें सांस्कृतिक कलाकार और प्रभावशाली व्यक्तित्व के कई सितारों ने अपने जलवे बिखेरे जबकि फेस्ट के अंतिम दिन बॉलीवुड गायिका सुनिधि चौहान ने अपने गीतों से सभी छात्रों का मन मोह लिया.
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन योजना में राष्ट्रपति के गांव को मिला पहला स्थान, जानें क्या है खासियत
गौरतलब है कि कोरोना काल की वजह से दो साल तक इस फेस्ट का आयोजन नहीं हो सका था. लिहाजा इस साल छात्रों को इस कार्यक्रम का काफी बेसब्री से इंतजार भी था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप