कानपुर: आईआईटी कानपुर के मेधावी ने ड्रोन तकनीक को लेकर नवाचार तो खूब सारे कर लिए, अब छात्र-छात्राओं को इस तकनीक में पारंगत बनाने के लिए संस्थान जल्द एमटेक स्तर पर दो नए पाठ्यक्रम (IIT Kanpur courses on drone technology) शुरू करेगा. कैम्पस में नए शिक्षण सत्र से ड्रोन तकनीकी और संज्ञानात्मक विज्ञान विषयों में एमटेक की पढ़ाई शुरू होगी. अभी तक देश के अंदर किसी भी संस्थान में उक्त दोनों पाठ्यक्रमों को लेकर पढ़ाई शुरू नहीं हुई है. यह दावा आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों ने किया है.
आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो.अभय करंदीकर ने बताया ड्रोन तकनीक और कांग्निटिव सिस्टम में उच्च अध्ययन की जरूरत है. यह दोनों ही तेजी से विकसित हो रहे क्षेत्र हैं. आने वाले समय में ऐसे पाठ्यक्रमों की पढ़ाई के बाद छात्रों को रोजगार के भी तमाम अवसर मिल सकेंगे. मानव रहित एरियल सिस्टम इंजीनियरिंग में दो साल के ड्रोन तकनीक एमटेक में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं अत्याधुनिक अनुसंधान व विकास की दिशा में एक साथ काम कर सकेंगे. इससे देश में ड्रोन तकनीकी का कृषि, परिवहन व रक्षा क्षेत्र में बड़े स्तर पर प्रयोग करना संभव हो सकेगा.
क्रेडिट सिस्टम लागू होगा: आईआईटी कानपुर कैम्पस के कई पाठ्यक्रमों में अंकों को लेकर छात्रों के लिए जो क्रेडिट सिस्टम लागू है. एरियल सिस्टम्स इंजीनियरिंग के एमटेक में छात्र-छात्राओं को दो साल के दौरान 150 क्रेडिट को पूरा करना होगा. छात्रों के लिए क्रेडिट सिस्टम लागू होने के चलते उन्हें काफी हद तक यह पहले से पता रहेगा कि तैयारी कैसे करनी है.
वहीं, क्रेडिट सिस्टम में कोर्स वर्क और शोध कार्य को भी शामिल किया गया है. कोर्स वर्क में 78 क्रेडिट और ड्रोन सिस्टम में अत्याधुनिकी प्रयोग के 72 क्रेडिट की थीसिस शामिल होगी. आईआईटी के विशेषज्ञों का दावा है कि इन दोनों ही पाठ्यक्रमों में देशभर के अलग-अलग शहरों से छात्र दाखिले के लिए आवेदन करेंगे.
ये भी पढ़ें- Kanpur में होली के पहले एक घर में मिले 288 बम, पुलिस में हड़कंप