ETV Bharat / state

IIT Kanpur: नेत्रहीनों के लिए बनाया स्मार्ट वॉच, इस तरह करेगी काम

आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के विशेषज्ञों द्वारा दृष्टिबाधितों और नेत्रहीनों के लिए हैप्टिक स्मार्ट घड़ी (Haptic Smart Watch) का विकास किया है. जिसका अलार्म उन्हें हर कदम पर सचेत रखेगा.

इंडिया से करार
इंडिया से करार
author img

By

Published : Feb 3, 2023, 8:58 PM IST

कानपुर: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर ने दृष्टिबाधितों और नेत्रहीनों के लिए एक ऐसी स्मार्टवाच तैयार की है. जो उन्हें स्वास्थ्य मापदंडों से जुड़े विभिन्न आयामों की जानकारी देगी. साथ ही स्मार्ट अलार्म उन्हें हर कदम पर सचेत रखेगा. आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों ने इस स्मार्टवाच को हैप्टिक स्मार्ट घड़ी का नाम दिया है. जिसके बड़े पैमाने पर निर्माण और बिक्री के लिए एम्ब्रेन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के लिए समझौता भी हुआ है.

आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों का कहना है कि नॉवेल टच सेंसिटिव हैप्टिक स्मार्ट वॉच का सफल इनोवेशन दो वेरिएंट्स के साथ आता है. जिसे आईआईटी कानपुर में नेशनल सेंटर फॉर फ्लेक्सिबल इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रो. सिद्धार्थ पण्डा और श्री विश्वराज श्रीवास्तव द्वारा विकसित किया गया है. आईआईटी के विशेषज्ञों ने बताया यह घड़ी टैक्टाइल और वाइब्रेशन घड़ियों का फ्यूजन है. 20 से अधिक पल्स उत्पन्न करने वाली कंपन घड़ी की जटिलता को घटाकर इसमें 2 पल्स कर दिया गया है. जहां एक स्पर्शनीय घड़ी की नाजुक प्रकृति को हटा कर इसे उपयोग में आसान, सस्ती और मजबूत घड़ी का रूप दिया गया है. इस स्मार्टवॉच का अन्य वैरिएंट स्मार्ट फीचर्स से लैस है. जो हृदय गति, स्टेप काउंट, हाइड्रेशन रिमाइंडर जैसे स्वास्थ्य मापदंडों को इंगित करता है. साथ-साथ शॉर्ट टाइमर सेट करने के लिए स्मार्ट टाइमर अलार्म की सुविधा भी प्रदान करता है. 2 फरवरी को हुए करार के दौरान एमओयू एक्सचेंज समारोह में आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो. अभय करंदीकर, प्रो. एआर हरीश, डीन आरएंडडी, आईआईटी कानपुर, प्रो. अंकुश शर्मा (पीआईसी, इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन) समेत कई अन्य वरिष्ठ प्रोफेसर मौजूद रहे.



आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो. अभय करंदीकर ने बताया कि, यह दृष्टिबाधितों और नेत्रहीनों के लिए हैप्टिक स्मार्ट घड़ी का विकास आईआईटी कानपुर के एनसीएफईएलएक्सई में प्रोफेसर सिद्धार्थ पण्डा और श्री विश्वराज श्रीवास्तव की टीम का एक क्रांतिकारी नवाचार है. उनका मानना है कि यह घड़ी दृष्टिबाधितों और नेत्रहीनों को रोजमर्रा के उपयोग के लिए इस तकनीक का सहज उपयोग करने में सक्षम बनाकर एक महान सामाजिक प्रभाव डालेगी. इस घड़ी का जल्द ही एम्ब्रेन इंडिया द्वारा व्यावसायीकरण किया जाएगा और यह बाजार में सस्ती कीमत पर उपलब्ध करायी जाएगी.

यह भी पढे़ं-Pathan Movie पर अभिनेता बृजेंद्र काला बोले- जिस तरह से पठान हिट हुई, साफ है बॉयकाट नहीं थी

कानपुर: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर ने दृष्टिबाधितों और नेत्रहीनों के लिए एक ऐसी स्मार्टवाच तैयार की है. जो उन्हें स्वास्थ्य मापदंडों से जुड़े विभिन्न आयामों की जानकारी देगी. साथ ही स्मार्ट अलार्म उन्हें हर कदम पर सचेत रखेगा. आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों ने इस स्मार्टवाच को हैप्टिक स्मार्ट घड़ी का नाम दिया है. जिसके बड़े पैमाने पर निर्माण और बिक्री के लिए एम्ब्रेन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के लिए समझौता भी हुआ है.

आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों का कहना है कि नॉवेल टच सेंसिटिव हैप्टिक स्मार्ट वॉच का सफल इनोवेशन दो वेरिएंट्स के साथ आता है. जिसे आईआईटी कानपुर में नेशनल सेंटर फॉर फ्लेक्सिबल इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रो. सिद्धार्थ पण्डा और श्री विश्वराज श्रीवास्तव द्वारा विकसित किया गया है. आईआईटी के विशेषज्ञों ने बताया यह घड़ी टैक्टाइल और वाइब्रेशन घड़ियों का फ्यूजन है. 20 से अधिक पल्स उत्पन्न करने वाली कंपन घड़ी की जटिलता को घटाकर इसमें 2 पल्स कर दिया गया है. जहां एक स्पर्शनीय घड़ी की नाजुक प्रकृति को हटा कर इसे उपयोग में आसान, सस्ती और मजबूत घड़ी का रूप दिया गया है. इस स्मार्टवॉच का अन्य वैरिएंट स्मार्ट फीचर्स से लैस है. जो हृदय गति, स्टेप काउंट, हाइड्रेशन रिमाइंडर जैसे स्वास्थ्य मापदंडों को इंगित करता है. साथ-साथ शॉर्ट टाइमर सेट करने के लिए स्मार्ट टाइमर अलार्म की सुविधा भी प्रदान करता है. 2 फरवरी को हुए करार के दौरान एमओयू एक्सचेंज समारोह में आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो. अभय करंदीकर, प्रो. एआर हरीश, डीन आरएंडडी, आईआईटी कानपुर, प्रो. अंकुश शर्मा (पीआईसी, इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन) समेत कई अन्य वरिष्ठ प्रोफेसर मौजूद रहे.



आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो. अभय करंदीकर ने बताया कि, यह दृष्टिबाधितों और नेत्रहीनों के लिए हैप्टिक स्मार्ट घड़ी का विकास आईआईटी कानपुर के एनसीएफईएलएक्सई में प्रोफेसर सिद्धार्थ पण्डा और श्री विश्वराज श्रीवास्तव की टीम का एक क्रांतिकारी नवाचार है. उनका मानना है कि यह घड़ी दृष्टिबाधितों और नेत्रहीनों को रोजमर्रा के उपयोग के लिए इस तकनीक का सहज उपयोग करने में सक्षम बनाकर एक महान सामाजिक प्रभाव डालेगी. इस घड़ी का जल्द ही एम्ब्रेन इंडिया द्वारा व्यावसायीकरण किया जाएगा और यह बाजार में सस्ती कीमत पर उपलब्ध करायी जाएगी.

यह भी पढे़ं-Pathan Movie पर अभिनेता बृजेंद्र काला बोले- जिस तरह से पठान हिट हुई, साफ है बॉयकाट नहीं थी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.