कानपुर: शहर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में आयोजित कप्यूटर प्रोग्रामिंग ओलंपियाड-2023 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (आईआईटी) के छात्रों की टीम ‘फेसलेसमेन 3.1’ ने विजेता बनकर संस्थान का नाम पूरे देश में रोशन कर दिया है. इस ओलंपियाड में देश की 19 आईआईटी के छात्र-छात्राओं समेत कुल 100 प्रौद्योगिकी संस्थानों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था. दूसरा स्थान आईआईटी भुवनेश्वर के छात्रों की टीम ‘थ्री मस्केटियर्स’ ने और तीसरा स्थान आईआईटी रुड़की के छात्रों की टीम ‘बरीबरीजायमॉन’ ने हासिल किया. विजेता टीम के छात्रों को 25 हजार रुपये, उप विजेता को 15 हजार रुपये और तीसरा स्थान पाने वाले छात्रों को 10 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया.
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने सभी टीमों के विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं. आईआईटी कानपुर के टीम सत्यम राय, उधव वर्मा और आईआईटी भुवनेश्वर के टीम सार्थक गुप्ता, अरिहंत गर्ग, अक्षत गुप्ता शामिल थे. वहीं, आईआईटी रुड़की टीम में तेजस सजवान, लक्ष्य जोशी, रुद्रांश अग्रवाल थे.
इंटरनेशनल कॉलेजिएट प्रोग्रामिंग कांटेस्ट में हिस्सा लेंगे विजेता
ओलंपियाड के समन्वयक डॉ. संदेश गुप्ता ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के विद्यार्थियों को वैश्विक मंच प्रदान किया जा रहा है, जहां ये होनहार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करके अपने भविष्य को बहुमुखी आयाम दे सकते हैं. ओलंपियाड में हर संस्थान से तीन विद्यार्थियों की टीम ने प्रतिभाग किया. विजेता टीम इंटरनेशनल कॉलेजिएट प्रोग्रामिंग कांटेस्ट (आईसीपीसी) नाम से दुनिया की सबसे बड़ी कंप्यूटर प्रोग्रामिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे.
पांच घंटे में तलाशने थे नौ सवालों के जवाब
ओलंपियाड में सभी टीमों को जो प्रश्नपत्र दिया गया, उसमें प्रोग्रामिंग की नौ प्रमुख जटिल समस्याओं को पांच घंटे के अंदर हल करना था. सुबह 10 बजे प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. इसके बाद हर टीम के विद्यार्थियों ने अपनी क्षमतानुसार समस्याओं को हल करना शुरू किया. जिसे जो उत्तर पहले आता था, उसने उस उत्तर को पहले सबमिट किया और आखिर में आईआईटी कानपुर की टीम विजेता बनी. सबमिट किए गए प्रत्येक गलत समधान के लिए दंड भी निर्धारित किया गया था. जजों की एक टीम ने विजेता छात्रों के नामों की घोषणा कीय
विजेताओं ने बताया: आईसीपीसी प्रतियोगिता के विजेता आईआईटी कानपुर के सत्यम कुमार रॉय और उद्धव वर्मा (टीम फेसलेस मेन 3.1) ने बताया कि वह पिछले दो सालों से इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं. उन्हें बड़ी खुशी है कि छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी को नैक में ए प्लस प्लस की ग्रेडिंग मिली है. सत्यम कुमार राय ने प्रतियोगिता के बारे में बताया कि उनके हिसाब पेपर सेट पिछले बार से कठिन आया था, इस बार उन्होंने मेहनत भी ज्यादा की थी. पिछले साल दूसरे स्थान पर आने के बाद ही उन्होंने ठान लिया था कि इस साल उन्हें प्रथम आना है और कानपुर आईआईटी का नाम रोशन करना है.