कानपुर: आईआईटी कानपुर ने कोल्ड चेन ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी विकसित की है. इसकी मदद से ऐसे वैक्सीनेशन, दवा जिसे फ्रीजर में रखने की जरूरत होती है, ताकि वह खराब ना हो, इससे निजात मिल सकेगा. इस टेक्नोलॉजी की मदद से अब उन्हें ठंडी जगह पर रखने की जरूरत नहीं होगी. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में जहां बिजली की समस्या होती है या दवा रखने के लिए फ्रीजर मौजूद नहीं होते हैं, वहां पर इस टेक्नोलॉजी से काफी मदद मिलेगी.
कोल्ड चेन ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी
- आईआईटी कानपुर के बायोलॉजिकल साइंस एंड बायो इंजीनियरिंग विभाग के वैज्ञानिक शिक्षक छात्रों ने वैक्सीनेशन के लिए एक कोल्ड चेन ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी विकसित की है.
- यह टेक्नोलॉजी प्रति रक्षक वैक्सीनेशन की प्रभावशीलता को बढ़ा कर जानलेवा खतरनाक रोगों से बचाव में कारगर होगा.
- इस तकनीक को भारत की परिस्थितियों के अनुरूप चिकित्सा क्षेत्र के लिए क्रांतिकारी माना जा रहा है.
- यह टेक्नोलॉजी डेवलपिंग कंट्रीज के लिए बहुत ही मददगार है. इस तकनीक का आईआईटी कानपुर ने पेटेंट भी करा लिया है.
- अब इस तकनीक को बाजार में लाने की तैयारी है.
इसे भी पढ़ें- पुष्पक एक्सप्रेस की एसी बोगी में टूटी सीट, महिला और बच्ची जख्मी