ETV Bharat / state

आईआईटी कानपुर ने बनाया प्लानर ट्रेफोइल नॉट एंटीना, रक्षा और संचार क्षेत्र में बनेगा संजीवनी

आईआईटी कानपुर के वरिष्ठ प्रोफेसर और पीएचडी छात्र ने मिलकर प्लानर ट्रेफोइल नॉट एंटीना बनाया है. इस शोध को पेटेंट भी करा लिया गया है. यह बाजार में उपलब्ध थ्री डी नॉट एंटीना की तुलना में ज्यादा किफायती है.

planar trefoil knot antenna
planar trefoil knot antenna
author img

By

Published : Jun 27, 2023, 1:56 PM IST

कानपुर: आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों ने एक प्लानर ट्रेफोइल नॉट एंटीना तैयार किया है, जो आने वाले समय में संचार उद्योग के क्षेत्र में संजीवनी साबित होगा. विशेषज्ञों का दावा है कि बाजार में मौजूद भारी थ्री डी नॉट एंटीना की तुलना में यह एंटीना त्रि-ध्रुवीकृत आकार में है. यह एक अनूठी तकनीक से तैयार किया गया है, जो आकार में बहुत छोटा है. इसे आसानी से प्रिंटेड सर्किट बोर्ड (पीसीबी) में फिट किया जा सकता है.

बता दें कि आईआईटी कानपुर में इस एंटीना को वरिष्ठ प्रोफेसर एआर हरीश और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के पीएचडी छात्र सौरभ शुक्ला ने तैयार किया है. इस एंटीना में ऐसी तकनीक विकसित की गई है, जो सर्वदिशात्मक और दिशात्मक दोनों पैटर्न का उत्पादन कर सकती है. इससे दूरसंचार सेवा, स्वास्थ्य सेवा, उपभोक्ता इलेक्ट्रानिक्स, एयरोस्पेस, रक्षा और अन्य बाजारों को लाभ मिल सकेगा.

एंटीना बाजार को बढ़ावा मिलने की उम्मीद: आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों ने बताया कि आने वाले वर्षों में वायरलेस सिस्टम, वायरलेस संचार का बढ़ता उपयोग, स्मार्टफोन, लैपटॉप, वियरबेल्स, टैबलेट और अन्य उपकरणों की मांग और रफ्तार पकड़ेगी. इससे यह बात तय है कि एंटीना बाजार को भी बढ़ावा मिलेगा. ऐसे में स्मार्ट एंटीना की भी अधिक मांग होगी. इसमें प्लानर ट्रेफोइल नॉट एंटीना सबसे किफायती सिद्ध होगा.

आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो. अभय करंदीकर ने कहा, 'यह तकनीक हमारे शोधकर्ताओं की प्रतिभा और विशेषज्ञता को दर्शाती है. विशेषज्ञों ने दावा किया कि आने वाले एक साल के अंदर यह एंटीना बाजार में आसानी से उपलब्ध हो सकेगा. एंटीना की फाइनल कॉस्ट को लेकर लगातार कवायद जारी है. विशेषज्ञों ने यह भी कहा कि एंटीना बाजार में संभावनाएं तो बहुत हैं. लेकिन, कई चुनौतियों का सामना भी करना होगा.'

ये भी पढ़ेंः बिजली भार बढ़ने के बाद उपभोक्ताओं से सौदेबाजी में जुटे अभियंता, चेयरमैन से शिकायत

कानपुर: आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों ने एक प्लानर ट्रेफोइल नॉट एंटीना तैयार किया है, जो आने वाले समय में संचार उद्योग के क्षेत्र में संजीवनी साबित होगा. विशेषज्ञों का दावा है कि बाजार में मौजूद भारी थ्री डी नॉट एंटीना की तुलना में यह एंटीना त्रि-ध्रुवीकृत आकार में है. यह एक अनूठी तकनीक से तैयार किया गया है, जो आकार में बहुत छोटा है. इसे आसानी से प्रिंटेड सर्किट बोर्ड (पीसीबी) में फिट किया जा सकता है.

बता दें कि आईआईटी कानपुर में इस एंटीना को वरिष्ठ प्रोफेसर एआर हरीश और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के पीएचडी छात्र सौरभ शुक्ला ने तैयार किया है. इस एंटीना में ऐसी तकनीक विकसित की गई है, जो सर्वदिशात्मक और दिशात्मक दोनों पैटर्न का उत्पादन कर सकती है. इससे दूरसंचार सेवा, स्वास्थ्य सेवा, उपभोक्ता इलेक्ट्रानिक्स, एयरोस्पेस, रक्षा और अन्य बाजारों को लाभ मिल सकेगा.

एंटीना बाजार को बढ़ावा मिलने की उम्मीद: आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों ने बताया कि आने वाले वर्षों में वायरलेस सिस्टम, वायरलेस संचार का बढ़ता उपयोग, स्मार्टफोन, लैपटॉप, वियरबेल्स, टैबलेट और अन्य उपकरणों की मांग और रफ्तार पकड़ेगी. इससे यह बात तय है कि एंटीना बाजार को भी बढ़ावा मिलेगा. ऐसे में स्मार्ट एंटीना की भी अधिक मांग होगी. इसमें प्लानर ट्रेफोइल नॉट एंटीना सबसे किफायती सिद्ध होगा.

आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो. अभय करंदीकर ने कहा, 'यह तकनीक हमारे शोधकर्ताओं की प्रतिभा और विशेषज्ञता को दर्शाती है. विशेषज्ञों ने दावा किया कि आने वाले एक साल के अंदर यह एंटीना बाजार में आसानी से उपलब्ध हो सकेगा. एंटीना की फाइनल कॉस्ट को लेकर लगातार कवायद जारी है. विशेषज्ञों ने यह भी कहा कि एंटीना बाजार में संभावनाएं तो बहुत हैं. लेकिन, कई चुनौतियों का सामना भी करना होगा.'

ये भी पढ़ेंः बिजली भार बढ़ने के बाद उपभोक्ताओं से सौदेबाजी में जुटे अभियंता, चेयरमैन से शिकायत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.