ETV Bharat / state

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 264वें पायदान पर पहुंचा आइआइटी कानपुर - up top news

दुनिया भर के विश्वविद्यालयों में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) कानपुर 264वें स्थान पर पहुंच गया है. चार वर्षों में इस बार संस्थान ने सबसे बेहतर रैंक हासिल की है. लेकिन देश में पिछले वर्ष की तरह पांचवां स्थान पाया है. वहीं, संस्थान से जुड़े लोग इस उपलब्धि से खुश हैं.

etv bharat
आइआइटी कानपुर
author img

By

Published : Jun 10, 2022, 2:27 PM IST

कानपुर: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) कानपुर ने इस बार क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में 264वां स्थान पाया है. इससे पहले आइआइटी कानपुर का 277वां स्थान था. वहीं, देश के प्रमुख संस्थानों की बात करें तो आइआइटी कानपुर पिछले वर्ष की तरह पांचवां स्थान पर है.


वैश्विक उच्च शिक्षा विश्लेषक (क्यूएस) की ओर से वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग जारी की जाती है. इसमें विश्वविद्यालयों के अनुसंधानों, विविधता और अन्य विषयों को शामिल किया जाता है. गुरुवार (9 जून) को ही वर्ल्ड रैंकिंग 2023 के तहत विश्व के 1500 विश्वविद्यालयों की रैंकिंग जारी की गई थी. इस बार आइआइटी कानपुर ने पिछले चार वर्षों में सबसे बेहतर 264वीं रैंक हासिल की है.

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी की रैंकिंग में आइआइटी कानपुर को मिला 264वां स्थान

यह भी पढें: बेंगलुरु में एसिड अटैक : शादी से इनकार करने पर महिला पर फेंका तेजाब


भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) के प्रशासनिक अफसरों ने बताया कि संस्थान में हुए शोध, नवाचारों और स्टार्टअप के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के चलते रैंकिंग में सुधार हुआ है. विश्व में आइआइटी कानपुर को ओवरऑल 37.6 अंक मिले है. निदेशक प्रो.अभय करंदीकर ने बताया कि संस्थान की ओर से किए जा रहे अभूतपूर्व कार्यों के चलते विश्व में रैंकिंग पहले से अच्छी हो गई.


क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में शिक्षण संस्थानों की शैक्षिक, कर्मचारियों की प्रतिष्ठा, उनकी दक्षता, छात्र-शिक्षक अनुपात, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर संस्थान के छात्रों और शिक्षकों की भूमिका पर किए गए शोध कार्यों, विकसित की गई तकनीक समेत कई अन्य बिंदुओं को शामिल किया जाता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) कानपुर ने इस बार क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में 264वां स्थान पाया है. इससे पहले आइआइटी कानपुर का 277वां स्थान था. वहीं, देश के प्रमुख संस्थानों की बात करें तो आइआइटी कानपुर पिछले वर्ष की तरह पांचवां स्थान पर है.


वैश्विक उच्च शिक्षा विश्लेषक (क्यूएस) की ओर से वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग जारी की जाती है. इसमें विश्वविद्यालयों के अनुसंधानों, विविधता और अन्य विषयों को शामिल किया जाता है. गुरुवार (9 जून) को ही वर्ल्ड रैंकिंग 2023 के तहत विश्व के 1500 विश्वविद्यालयों की रैंकिंग जारी की गई थी. इस बार आइआइटी कानपुर ने पिछले चार वर्षों में सबसे बेहतर 264वीं रैंक हासिल की है.

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी की रैंकिंग में आइआइटी कानपुर को मिला 264वां स्थान

यह भी पढें: बेंगलुरु में एसिड अटैक : शादी से इनकार करने पर महिला पर फेंका तेजाब


भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) के प्रशासनिक अफसरों ने बताया कि संस्थान में हुए शोध, नवाचारों और स्टार्टअप के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के चलते रैंकिंग में सुधार हुआ है. विश्व में आइआइटी कानपुर को ओवरऑल 37.6 अंक मिले है. निदेशक प्रो.अभय करंदीकर ने बताया कि संस्थान की ओर से किए जा रहे अभूतपूर्व कार्यों के चलते विश्व में रैंकिंग पहले से अच्छी हो गई.


क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में शिक्षण संस्थानों की शैक्षिक, कर्मचारियों की प्रतिष्ठा, उनकी दक्षता, छात्र-शिक्षक अनुपात, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर संस्थान के छात्रों और शिक्षकों की भूमिका पर किए गए शोध कार्यों, विकसित की गई तकनीक समेत कई अन्य बिंदुओं को शामिल किया जाता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.