ETV Bharat / state

पूर्व छात्र ने IIT कानपुर को दान में दिए 2 करोड़, छात्र शुरू करेंगे स्टार्टअप

आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के पूर्व छात्र अजय दुबे ने संस्थान को 2 करोड़ रुपये दान में दिए. इस दौरान आईआईटी कानपुर के प्रो.अमिताभ बंदोपाध्याय समेत अन्य प्रोफेसर मौजूद रहे.

IIT Kanpur
IIT Kanpur
author img

By

Published : Dec 7, 2022, 6:39 PM IST

कानपुर: आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के छात्रों के मेधावियों का डंका कई देशों में बज रहा है. उन्हीं पूर्व छात्रों में से कई ऐसे भी छात्र हैं. जो समय-समय पर आईआईटी कानपुर आकर संस्थान में नए प्रोग्राम शुरू करने के लिए कुछ न कुछ राशि दान के रूप में देते हैं. इसी क्रम में अब पूर्व छात्र (1980 बैच) अजय दुबे ने संस्थान के निदेशक प्रो.अभय करंदीकर के साथ एक करार किया है. इस करार के तहत 2 करोड़ रुपये की राशि दान के रूप में दी है.

आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो.अभय करंदीकर (Prof. Abhay Karandikar) ने बताया कि इस राशि से संस्थान में रूमा एंड अजय दुबे हेल्थकेयर इनोवेशन एंड आइडिएशन प्रोग्राम शुरू हो सकेगा. इस प्रोग्राम के तहत चिकित्सा के क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्रों को उनका स्टार्टअप शुरू कराया जाएगा. जिससे वह नवाचार कर सकें. इसके अलावा उसका लाभ आमजन को मिल सकेगा. इस करार के दौरान आईआईटी कानपुर के प्रो.अमिताभ बंदोपाध्याय समेत अन्य प्रोफेसर मौजूद रहे.



बता दें कि कुछ माह पहले ही आईआईटी कानपुर में पूर्व छात्र राकेश गंगवाल (Rakesh Gangwal, alumnus at IIT Kanpur) ने संस्थान में बनकर तैयार गंगवाल स्कूल आफ मेडिकल साइंस (Gangwal School of Medical Science) के बेहतर संचालन के लिए 100 करोड़ रुपये दान में दिए थे. एक तरह से देखा जाए, तो आइआइटी कानपुर के लिए पूर्व छात्र यहां की रीढ़ माने जाते हैं. अक्सर पूर्व छात्र अच्छी खासी राशि संस्थान को दान के रूप में देते हैं.

यह भी पढें- कानपुर में केस्को कर्मी ने काटी बिजली, सपा नेता ने दी धमकी

कानपुर: आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के छात्रों के मेधावियों का डंका कई देशों में बज रहा है. उन्हीं पूर्व छात्रों में से कई ऐसे भी छात्र हैं. जो समय-समय पर आईआईटी कानपुर आकर संस्थान में नए प्रोग्राम शुरू करने के लिए कुछ न कुछ राशि दान के रूप में देते हैं. इसी क्रम में अब पूर्व छात्र (1980 बैच) अजय दुबे ने संस्थान के निदेशक प्रो.अभय करंदीकर के साथ एक करार किया है. इस करार के तहत 2 करोड़ रुपये की राशि दान के रूप में दी है.

आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो.अभय करंदीकर (Prof. Abhay Karandikar) ने बताया कि इस राशि से संस्थान में रूमा एंड अजय दुबे हेल्थकेयर इनोवेशन एंड आइडिएशन प्रोग्राम शुरू हो सकेगा. इस प्रोग्राम के तहत चिकित्सा के क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्रों को उनका स्टार्टअप शुरू कराया जाएगा. जिससे वह नवाचार कर सकें. इसके अलावा उसका लाभ आमजन को मिल सकेगा. इस करार के दौरान आईआईटी कानपुर के प्रो.अमिताभ बंदोपाध्याय समेत अन्य प्रोफेसर मौजूद रहे.



बता दें कि कुछ माह पहले ही आईआईटी कानपुर में पूर्व छात्र राकेश गंगवाल (Rakesh Gangwal, alumnus at IIT Kanpur) ने संस्थान में बनकर तैयार गंगवाल स्कूल आफ मेडिकल साइंस (Gangwal School of Medical Science) के बेहतर संचालन के लिए 100 करोड़ रुपये दान में दिए थे. एक तरह से देखा जाए, तो आइआइटी कानपुर के लिए पूर्व छात्र यहां की रीढ़ माने जाते हैं. अक्सर पूर्व छात्र अच्छी खासी राशि संस्थान को दान के रूप में देते हैं.

यह भी पढें- कानपुर में केस्को कर्मी ने काटी बिजली, सपा नेता ने दी धमकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.