ETV Bharat / state

कानपुर देहात: औचक निरीक्षण करने अकबरपुर कोतवाली पहुंचे आईजी रेंज - आईजी मोहित अग्रवाल

पुलिस और जनता के बीच अच्छा तालमेल हो, इसको लेकर बुधवार अचानक कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल कानपुर देहात पहुंचे. इस दौरान फ्लैग मार्च करते हुए उन्होंने आम लोगों से बातचीत भी की.

औचक निरीक्षण करते आईजी मोहित अग्रवाल.
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 12:00 PM IST

कानपुर: कानपुर देहात की कानून व्यवस्था की भौगोलिक स्थिति देखने कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल बुधवार को कानपुर देहात पहुंचे. आईजी मोहित अग्रवाल ने अकबरपुर कस्बे में पैदल गश्त करने के साथ ही व्यापारियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं के बारे में पूछा और उन्हें बेहतर कानून व्यवस्था उपलब्ध कराने का भरोसा भी दिलाया.

जानकारी देते आईजी मोहित अग्रवाल.

महत्वपूर्ण बिन्दु-

  • मोहित अग्रवाल ने अकबरपुर कोतवाली का औचक निरीक्षण किया.
  • अकबरपुर कोतवाली की बैरिक और मुआयना किया.
  • उन्होंने कोतवाली में रखे अपराध रजिस्टर चेक किये.
  • थाने में तैनात पुलिसकर्मियों से बीट की जानकारी ली.

कानपुर: कानपुर देहात की कानून व्यवस्था की भौगोलिक स्थिति देखने कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल बुधवार को कानपुर देहात पहुंचे. आईजी मोहित अग्रवाल ने अकबरपुर कस्बे में पैदल गश्त करने के साथ ही व्यापारियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं के बारे में पूछा और उन्हें बेहतर कानून व्यवस्था उपलब्ध कराने का भरोसा भी दिलाया.

जानकारी देते आईजी मोहित अग्रवाल.

महत्वपूर्ण बिन्दु-

  • मोहित अग्रवाल ने अकबरपुर कोतवाली का औचक निरीक्षण किया.
  • अकबरपुर कोतवाली की बैरिक और मुआयना किया.
  • उन्होंने कोतवाली में रखे अपराध रजिस्टर चेक किये.
  • थाने में तैनात पुलिसकर्मियों से बीट की जानकारी ली.
Intro:नॉट- डियर सर इस खबर का वीडियो L U-smart से फाइल भेजी जा चुकी है..... नोट- L U-smart एब से up-cnd-ig-2019-visual+bite+ptc-7205968 नाम की 1 फाइल भेजी जा चुकी है । एंकर- पुलिस और पब्लिक के बीच मे हो अच्छे ताल मेल जिसको लेकर आज अचानक आई जी कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल कानपुर देहात पहुचे और फेंग मार्च करते हुए आम लोगो से की बात चीत और अकबरपुर कोतवाली का किया औचक निरक्षण.....


Body:वी0ओ0-कानपुर देहात की कानून वेवस्था की भौगोलिक स्थिति देखने को आज कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल कानपुर देहात पहुचे और कानपुर देहात में आज मोहित अग्रवाल ने अकबरपुर कस्बे में पैदल गस्त किया साथ ही व्यपारियो से बात कर उनके समस्या के बारे में पूछा और उनको वेहतर कानून वेवस्था का भरोसा दिलाया.....


Conclusion:वी0ओ0- तो वही पर अकबरपुर कोतवाली का औचक निरक्षण कर अकबरपुर कोतवाली की बैरिक और मुंशीयना और cctns के अलावा अपराध रजिस्टर चेक किये और थाने में तैनात पुलिसकर्मियों से बिट की जानकारी ली वही आई जी मोहित अग्रवाल ने बताया कि पुलिस और पब्लिक के बीच मे अच्छा ताल मेल बना रहे.... वाईट- मोहित अग्रवाल ( आई जी रेंज कानपुर ) mob - 9616567545 Date- 17-7-2019 Center - Kanpur dehat Reporter - Himanshu sharma
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.